It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मंडियों में आवक घटने से सरसों सीड में 75 रुपए की तेजी
By Lokjeewan Daily - 28-08-2024

   देश भर की उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर मंगलवार को करीब ढाई लाख बोरी रह गई है। उधर विदेशी तेलों में तेजी का रुख बना हुआ है। यही कारण है कि वर्तमान में सरसों एवं सरसों तेल की कीमतों में निरंतर मजबूती देखी जा रही है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव आज 75 रुपए उछलकर 6250 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए। समर्थन पाकर एगमार्क सरसों तेल भी 30 रुपए प्रति टिन उछल गया। उधर भरतपुर में कंडीशन सरसों के भाव बढ़कर 5900 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। भरतपुर में अनाज मंडी स्थित कृष्णा ब्रोकर्स के हरीश गोयल ने बताया कि भरतपुर मंडी में मंगलवार को लगभग सात हजार बोरी सरसों की आवक हुई। गोयल ने कहा कि आयातित तेलों में तेजी का रुख होने के कारण खाद्य तेलों की सप्लाई कमजोर पड़ गई है। बिकवाली कम होने से सरसों सीड में लगातार तेजी बनी हुई है। रिफाइंड तेलों की मांग बढ़ने से बिनौला तेल के भाव भी बढ़ाकर बोले जा रहे हैं। त्योहारों को देखते हुए डिमांड बढ़ने की संभावना एवं सटोरिया लिवाली बढ़ने से केएलसी में सीपीओ सितंबर वायदा 3835 से बढ़कर 3979 रिंगिट प्रति टन के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इस बीच राजस्थान एवं गुजरात की मंडियों से मजबूती के समाचार आने तथा इंडस्ट्रियल डिमांड निकलने से अरंडी तेल 100 रुपए की तेजी के साथ 13100 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। गुजरात लाइन में अरंडी तेल 12700 रुपए प्रति क्विंटल बोला जा रहा था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोया तेल वायदा में नरमी का रुख होने तथा लिवाली घटने से सोया रिफाइंड तेल 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर सुस्त रहा। दूसरी ओर कांडला पोर्ट पर सीपीओ 8380 रुपए से उछलकर 8650 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा।

अन्य सम्बंधित खबरे