It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्याज की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। प्याज के बढ़ते दाम के कारण आम जनता की आंखों के आंसू नहीं रुक रहे है। केंद्र सरकार ने प्याज की कीमतों को कम करने के लिए नई शुरुआत की है। दिल्ली एनसीआर में मोबाइल वैन और एनसीसीएफ की खुदरा दुकानों पर अब 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने ये कदम उठाया है। सरकार की तरफ से जारी बयान की मानें तो उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने खुदरा बिक्री की शुरुआत की है। प्रहलाद जोशी की मौजूदगी में दिल्ली के कृषि भवन में ये प्याज बिकना शुरू हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से सस्ती दरों पर प्याज दिल्ली-एनसीआर मे कुल 38 जगहों पर बेचा जा रहा है। इसकी बिक्री दिल्ली के कृषि भवन के अलावा, एनसीयूआई (भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ) कॉम्प्लेक्स, राजीव चौक और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन और नोएडा के कुछ हिस्सों में हो रही है।
केंद्र सरकार द्वारा बाजार में किए गए इस हस्तक्षेप का लक्ष्य है कि स्थानीय आपूर्ति में सुधार की जाए। प्याज जौ आमतौर पर रसोई में उपयोग होने वाली अहम सामग्री है, जिसकी कीमत पर लगाम लगाना जरुरी है। उपभोक्ताओं को अत्यधिक कीमतों से बचाने और बिचौलियों को अप्रत्याशित मुनाफा कमाने से रोकने के लिए भी सरकार ने यह कदम उठाया है। राष्ट्रीय राजधानी में इस समय प्याज 60 रुपये प्रति किलो से अधिक की कीमत पर बिक रहा है। एनसीसीएफ ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसानों से सीधे खरीदे गए प्याज का बफर स्टॉक बना रखा है। एनसीसीएफ के अनुसार, किसानों से सीधे संपर्क कर और रियायती दरों पर प्याज की पेशकश कर वह उपभोक्ताओं पर कीमतों में उतार-चढ़ाव के प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मकर संक्रांति : परेश ने पकड़ी परेती, तो अक्षय ने ढीला मांझा . . .
2025-01-14 20:09:31
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पतंग उत्सव का शुभारंभ, कर्मशील ए . . .
2025-01-14 20:07:46
सीएम के दिल्ली दौरे से सियासत में हलचल . . .
2025-01-13 11:38:34
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल . . .
2025-01-14 20:00:06
जेडीए की तीसरी आवासीय स्कीम. पटेल नगर लॉन्च . . .
2025-01-14 19:56:55