It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स 666 अंक उछला
By Lokjeewan Daily - 26-09-2024

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार के सभी मुख्य सूचकांक नए ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए। दिन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 85,930 अंक और 26,250 अंक के नए ऐतिहासिक स्तर को छुआ।
कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 666 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 85,836 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211 अंक या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 26,216 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी बैंक ने भी कारोबारी सत्र में 54,467 अंक का नया ऑल-टाइम हाई बनाया। यह 273 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 54,375 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एसबीआई, विप्रो, एशियन पेंट्स, आईटीसी और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे। केवल एलएंडटी और एनटीपीसी ही लाल निशान में बंद हुए।

मिडकैप और स्मॉलकैप पर दबाव देखा गया। निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 96 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,261 अंक और निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक चार अंक की मामूली तेजी के साथ 60,469 अंक पर बंद हुआ।

ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और कमोडिटी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले सूचकांक थे। केवल कंज्यूमर ड्यूरेबल सूचकांक ही लाल निशान में बंद हुए।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक दे का कहना है कि निफ्टी ने डेली टाइमफ्रेम में ब्रेकआउट दिया है। जब तक यह 26,000 अंक के ऊपर बना रहता है। इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है। वहीं, 26,000 अंक के नीचे जाने पर इसमें बुलिश ट्रेंड टूट सकता है।

शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सुबह 9:40 पर सेंसेक्स 166 अंक या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,340 अंक और निफ्टी 42 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,046 अंक पर था।

अन्य सम्बंधित खबरे