It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में दमदार तेजी देखने को मिल रही है। आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और विप्रो जैसे बड़े शेयरों में खरीदारी के कारण शेयर बाजार में लगातार पांच कारोबारी सत्रों से हो रही गिरावट पर ब्रेक लग गया।
दोपहर 1:20 बजे सेंसेक्स 910 अंक या 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,312 और निफ्टी 248 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,428 पर था।
बाजार में तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों की ओर से किया जा रहा है। निफ्टी बैंक 662 अंक या 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,450 पर था।
बाजार में रुझान तेजी का बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,792 शेयर हरे निशान में और 720 शेयर लाल निशान में हैं।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 562 अंक या 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,865 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 271 अंक या 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,119 पर था।
ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, सर्विसेज और पीएसई सबसे अधिक बढ़ने वाले इंडेक्स हैं।
सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, नेस्ले, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एचयूएल, एशियन पेंट्स, एसबीआई, टीसीएस, सन फार्मा, एचसीएल टेक और पावर ग्रिड टॉप गेनर्स हैं। कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स हैं।
बाजार के जानकारों का कहना है कि अच्छे क्वालिटी और बेहतर नतीजें पेश करने वाले शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निवेशकों ऐसे बाजार में सही वैल्यूएशन वाले शेयरों में ही निवेश करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि इजरायल की ओर से ईरानी ऑयल फील्ड्स को हमले में निशाना न बनाए जाने के कारण वैश्विक बाजार में तेजी आई है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम की अनिश्चितता के कारण निवेश सतर्कता बरत रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- पुराने और सूखे पेड़ गिरें . . .
2025-01-01 11:52:57
दूरगामी लाभ का निर्णय है जिलों की समाप्ति का फैसला . . .
2024-12-31 11:55:26
राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर . . .
2024-12-30 15:20:24
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34