It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बढ़ाई हिस्सेदारी
By Lokjeewan Daily - 14-11-2024

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सीमित दायरे में खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली।
शुरुआती कारोबार में करीब 9 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स 37.29 अंक या 0.05 प्रतिशत चढ़ने के बाद 77,728.24 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी मामूली बढ़त के बाद 23,562.05 पर था।

बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,486 शेयर हरे, जबकि 803 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 297.55 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 50,385.90 पर है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 261.95 अंक या 0.49 प्रतिशत चढ़ने के बाद 54,062.80 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 114.35 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़ने के बाद 17,573.25 पर है। सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, मारुति और एम एंड एम टॉप लूजर्स रहे।

बाजार के जानकारों के अनुसार, बाजार में सुधार का दौर है। इसी के साथ डीआईआई के पास उपलब्ध विशाल तरलता इस उछाल को बढ़ावा दे सकती है। हालांकि, यह उछाल बरकरार नहीं रह सकता।

"इस तरह की उछाल बरकरार रहने की संभावना नहीं है क्योंकि मूलभूत कारक प्रतिकूल हैं। ट्रम्प कारक ने पहले ही बाजारों में कई बड़े बदलाव किए हैं। डॉलर इंडेक्स मजबूत है और बढ़ रहा है। वर्तमान में डॉलर 106.61 पर है। यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.48% पर है। ये दोनों भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में इक्विटी बाजारों के लिए मजबूत प्रतिकूल परिस्थितियां हैं।"

एशियाई बाजारों की बात करें तो सोल और टोक्यो के बाजार को छोड़कर जकार्ता, शंघाई, बैंकॉक और हांगकांग के बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 13 नवंबर को 2,502 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 6,145 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

अन्य सम्बंधित खबरे