It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भारतीय शेयर बाजार में दमदार तेजी, बीएसई का मार्केटकैप 450 लाख करोड़ रुपये के पार
By Lokjeewan Daily - 04-12-2024

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार में चल रही तेजी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का मार्केट कैप एक बार फिर से 450 लाख करोड़ रुपये के ऊपर निकल गया है।




पिछले तीन कारोबारी सत्रों से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 4 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। इस दौरान बीएसई का मार्केटकैप 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा बढ़ा है।

मौजूदा समय में बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप 454 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक है।

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी सत्र में भी तेजी देखी जा रही है। दोपहर 12:33 बजे सेंसेक्स 163 अंक या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,008 और निफ्टी 29 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,487 पर था।

एचडीएफसी बैंक, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, इन्फो एज (नौकरी), डिक्सन टेक्नोलॉजीज, ओबेरॉय रियल्टी, पीबी फिनटेक (पॉलिसीबाजार), कैप्लिन प्वाइंट लैबोरेटरीज, ईक्लर्क्स सर्विसेज, एफल (इंडिया), दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स और केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया जैसे शेयर अपने ऑल-टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहे हैं।

बाजार में व्यापक तेजी बनी हुई है। बैंक निफ्टी इसका नेतृत्व कर रहा है। फिलहाल यह 361 अंक या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,054 पर है।

मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा, "बाजार से संकेत थोड़े भ्रमित करने वाले हैं। बाजार ने दूसरी तिमाही के जीडीपी विकास में मंदी को नजरअंदाज कर दिया है। एफआईआई की भारी बिकवाली के बावजूद बाजार लचीला बना हुआ है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद कई संभावित बाधाएं हैं। निफ्टी के वित्त वर्ष 2026 की अनुमानित आय के 20 गुना के आसपास कारोबार कर रहा है, जो दिखाता है कि बाजार का वैल्यूएशन अधिक है।

शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सुबह करीब 9:36 बजे सेंसेक्स 248.37 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,094.12 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 76.90 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,534.05 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, निफ्टी 24,500 के स्तर के ऊपर टिकने में कामयाब नहीं रहा।

जानकारों ने आगे कहा कि चुनौतियों के बीच बाजार मजबूत बना हुआ है, इसलिए निवेशकों को निवेश जारी रखना चाहिए।

अन्य सम्बंधित खबरे