It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। तैयार स्टील उत्पादों (फिनिश्ड् गुड्स) के आयात पर सीमा शुल्क में यदि सरकार बढ़ोतरी करती है तो देश के स्टील उद्योग को काफी मजबूती मिलेगी। साथ ही चीन से सस्ते आयात के बढ़ने के प्रतिकूल प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। इसी मकसद से इस्पात मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से हाल ही आग्रह किया है कि आगामी केन्द्रीय बजट 2025-26 में तैयार स्टील उत्पादों के आयात पर बुनियादी सीमा शुल्क दुगुना यानी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया जाए।
झोटवाड़ा स्थित श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद गुप्ता ने कहा कि फिलहाल तैयार स्टील के आयात में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है और यह माल विशेष तौर पर चीन से आ रहा है।
चीन से होने वाले आयात की हिस्सेदारी 23 से बढ़कर 32 प्रतिशत हुईः
मिसाल के तौर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान चीन से होने वाले आयात की हिस्सेदारी बढ़कर 32 प्रतिशत हो गई है, जो एक साल पहले तक 23 फीसदी थी। गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 के दौरान ऐसे सामान के आने की रफ्तार में सालाना 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और यह 83 लाख टन हो गया। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले छह माह के दौरान तैयार स्टील के आयात में सालाना 41 प्रतिशत की उछाल रही और यह 47 लाख टन हो गया।
इसका नतीजा यह हुआ कि आयात में बढ़ोतरी के चलते घरेलू स्टील कंपनियों के मुनाफे पर असर देखा जा रहा है। विनोद गुप्ता कहते हैं कि अगर आयात शुल्क को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत भी कर दिया जाता है तब भी आयात मूल्य देशी कीमत से कम होगा। गौरतलब है कि आयात शुल्क बढ़ाना खास तौर पर ऐसे वक्त में महत्वपूर्ण होगा जब दुनिया भर के देश चीन से होने वाले आयात से अपने उद्योगों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- पुराने और सूखे पेड़ गिरें . . .
2025-01-01 11:52:57
दूरगामी लाभ का निर्णय है जिलों की समाप्ति का फैसला . . .
2024-12-31 11:55:26
राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर . . .
2024-12-30 15:20:24
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34