It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
मुंबई । अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार हो रहा है।
सुबह 10 बजे, सेंसेक्स 133 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 76,738 और निफ्टी 10 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 23,213 पर था।
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 152 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,455 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 33 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,638 पर था।
व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,268 शेयर हरे निशान में और 1,090 शेयर लाल निशान में हैं।
ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, कमोडिटीज, हेल्थकेयर और ऑयलएंडगैस इंडेक्स लाल निशान में हैं। वहीं, बैंकिंग, मीडिया, इन्फ्रा और पीएसई इंडेक्स हरे निशान में हैं।
सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, जोमैटो, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स हैं।
एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, टीसीएस, इन्फोसिस, टाटा स्टील और सन फार्मा टॉप लूजर्स हैं।
वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। एशिया में शंघाई, सियोल, टोक्यो, बैंकॉक और जकार्ता के बाजार हरे निशान में हैं। शुक्रवार के सत्र में अमेरिकी बाजार भी हरे निशान में बंद हुए थे।
एक्सिस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख, अक्षय चिंचालकर ने कहा कि यह सप्ताह तेजी और मंदी दोनों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है और आने वाले समय में निफ्टी की दिशा तय करेगा।
उन्होंने कहा, "स्मॉलकैप और मिडकैप बेंचमार्क शुक्रवार तक लगातार चार दिनों तक तेजी रही, जो 11 दिसंबर के बाद से इस तरह की सबसे लंबी बढ़त है, जिसका मतलब है कि निवेशक अब रक्षात्मक रहने की बजाय अधिक जोखिम उठा रहे हैं।"
बाजार में आया Hyundai Creta का नया EV वर्जन,
20-01-2025
कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता के लिए बेहतर विकल्प: सचिन पायलट . . .
2025-01-20 14:25:15
मुख्यमंत्री की पहल एग्रीस्टैक से कृषि में होगी डिजिटल क्रांति की . . .
2025-01-20 14:21:15
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में साधु-संतों का आशीर्वाद लि . . .
2025-01-20 10:34:54
किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से किसान स्वयं कर सकेंगे रबी सीजन से . . .
2025-01-20 14:27:22
जयपुर के MNIT में छठी मंजिल से कूदी छात्रा,मौत . . .
2025-01-20 10:33:31
जैन मंदिर में 6 दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत . . .
2025-01-20 10:31:35