It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
सुजुकी ने जापान के ऑटोमोबाइल बाजार में 2025 ऑल्टो का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। जापान की लोकप्रिय केई (Kei) कार कैटेगरी में शामिल यह नई ऑल्टो न केवल कॉम्पैक्ट और किफायती है, बल्कि अब पहले से ज्यादा आकर्षक फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ आई है। यह वर्जन भारत में बिकने वाली ऑल्टो से पूरी तरह अलग है और तकनीकी रूप से कहीं अधिक एडवांस माना जा रहा है।
बाहरी डिजाइन में छोटे लेकिन अहम बदलाव
2025 ऑल्टो के डिजाइन में कुछ हल्के-फुल्के कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें अब नया फ्रंट ग्रिल और थोड़ा बदला हुआ फ्रंट बंपर देखने को मिलता है, जो इसकी प्रोफाइल को और स्टाइलिश बनाते हैं। बंपर में राउंड शेप एयर इनटेक दिए गए हैं, जो इसे एक परिष्कृत लुक प्रदान करते हैं। हालांकि कार की साइड और रियर प्रोफाइल में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन नया रूफ स्पॉइलर जरूर जोड़ा गया है, जो इसके स्पोर्टी अपील को बढ़ाता है।
माइलेज में बना नया रिकॉर्ड, जापान की सबसे अधिक ईंधन कुशल हाइब्रिड कार
नए वर्जन की एयरोडायनामिक्स को पहले से बेहतर बनाया गया है, जिसका सीधा असर कार की फ्यूल एफिशिएंसी पर पड़ा है। इसमें 660cc का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो नेचुरली एस्पिरेटेड और माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आता है। इसका हाइब्रिड वर्जन अब 28.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है (WLTC प्रमाणित), जो इसे जापान की सबसे अधिक माइलेज देने वाली हाइब्रिड मिनी कार बनाता है। इससे पहले इसका पिछला मॉडल 27.6 kmpl का माइलेज देता था।
इंटीरियर और कनेक्टेड फीचर्स में भी बढ़त
नई ऑल्टो का इंटीरियर पहले की तरह टॉलबॉय डिजाइन पर आधारित है, जिससे अंदरूनी स्पेस पर्याप्त मिलता है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ‘सुजुकी कनेक्ट’ एप से जुड़कर स्मार्टफोन से कंट्रोल हो सकता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से यूज़र दूर बैठे एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स को भी ऑपरेट कर सकते हैं। हाइब्रिड वर्जन में लेदर फिनिश स्टीयरिंग व्हील, क्रोम डोर हैंडल्स और स्टील व्हील्स जैसे अपग्रेडेड एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।
सेफ्टी टेक्नोलॉजी में जबरदस्त सुधार
सेफ्टी के मोर्चे पर भी सुजुकी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। नई ऑल्टो में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी शामिल की गई है, जिसमें डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट II, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन और ट्रैफिक लाइट डिपार्चर नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर्स इसे एक भरोसेमंद और सुरक्षित सिटी कार बनाते हैं, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं।
कीमत और वेरिएंट्स की जानकारी
2025 सुजुकी ऑल्टो को जापान में दो प्रमुख वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसका नेचुरली एस्पिरेटेड बेस वर्जन 11,42,900 येन (लगभग 6.76 लाख रुपये) में उपलब्ध है, जबकि टॉप-स्पेक हाइब्रिड वर्जन की कीमत 16,39,000 येन (करीब 9.70 लाख रुपये) तय की गई है। इस हाइब्रिड वर्जन में फोर-व्हील ड्राइव ऑप्शन भी मिलता है, जो इसे ऑल वेदर कंडीशन के लिए उपयुक्त बनाता है।
क्या भारत में लॉन्च होगी यह ऑल्टो?
फिलहाल यह मॉडल केवल जापान के बाजार के लिए पेश किया गया है, और भारतीय वर्जन से इसकी तुलना करना उचित नहीं होगा क्योंकि दोनों की डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और सेफ्टी मानक काफी भिन्न हैं। हालांकि, अगर भारत में भी सुजुकी ऐसी ही टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ ऑल्टो को अपडेट करती है, तो यह बाजार में एक बड़ा बदलाव ला सकती है।
गुर्जरों की मांगों पर भजनलाल सरकार गंभीर, तीन सदस्यीय मंत्रिमंडल . . .
2025-06-30 18:10:13
वर्दी ने हमें आमजन की सेवा का सुनहरा अवसर दिया" : डॉ. मेहरड़ा . . .
2025-06-30 18:08:27
RERA का फैसला: Auric Infratech को बकाया भुगतान के बाद सेल डीड निष . . .
2025-06-28 16:42:18
जयपुर शहर में डॉग बाइट की समस्या को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने नार . . .
2025-06-30 18:23:53
राजस्थान ACB के डीजी रवि प्रकाश हुए सेवानिवृत्त ; ADG स्मिता श्री . . .
2025-06-30 18:18:39
राजमंदिर में होगा जुरासिक-वर्ल्ड मूवी का पहला प्रीमियर . . .
2025-06-30 18:14:44