It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

नई रेनो ट्राइबर भारत में नए लोगो के साथ होगी पेश, कंपनी की ब्रांड पहचान में बदलाव की शुरुआत
By Lokjeewan Daily - 22-07-2025

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) भारत में अपनी नई ब्रांड पहचान की शुरुआत करने जा रही है। इसका पहला संकेत कल लॉन्च होने जा रही नई रेनो ट्राइबर के जरिए मिलेगा, जो कंपनी का पहला ऐसा मॉडल होगा जो नए ‘डायमंड’ लोगो के साथ पेश किया जाएगा।
Renault. Rethink. स्ट्रैटेजी के तहत लोगो में बड़ा बदलाव

रेनो का नया लोगो एक मिनिमलिस्टिक इंटरलॉक्ड डायमंड डिज़ाइन में है, जो कंपनी की वैश्विक रणनीति ‘renault. rethink.’ के अनुरूप तैयार किया गया है। यह नया लोगो ब्रांड की आधुनिक, मानवीय और डिजिटल रूप से जुड़ी पहचान को दर्शाता है।

नई डिजाइन में अल्फाबेट या अतिरिक्त सजावट का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जिससे यह लोगो कार की ग्रिल से लेकर स्क्रीन एनिमेशन तक हर प्लेटफॉर्म पर आसानी से फिट हो सकेगा।

कंपनी ने पुष्टि की है कि अब से भारत में लॉन्च होने वाले सभी नए रेनो मॉडल इस नए लोगो के साथ ही आएंगे। इस बदलाव के साथ कंपनी अपने सभी कस्टमर टचपॉइंट्स — जैसे शोरूम, सर्विस सेंटर, ऑफिस, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और R&D फैसिलिटी — में भी नई विजुअल आइडेंटिटी लागू कर रही है।

रेनो इंडिया को नया सीईओ मिला – स्टेफन डेब्लैस

रेनो ग्रुप ने भारत में अपनी रणनीति को मजबूत करने के उद्देश्य से स्टेफन डेब्लैस को भारत में रेनो ग्रुप का नया सीईओ नियुक्त किया है। वे 1 सितंबर 2025 से पदभार ग्रहण करेंगे और ग्रुप के चीफ ऑफ प्रोसीयोरमेंट, पार्टनरशिप्स और पब्लिक अफेयर्स फ्रांस्वा प्रोवॉस्ट को रिपोर्ट करेंगे।

रेनो इंडिया के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम ममिल्लापल्ले, कॉर्पोरेट मामलों में स्टेफन का सहयोग करेंगे।

रेनो ने इस साल अप्रैल में एक नई डिज़ाइन अवधारणा (डिज़ाइन कॉन्सेप्ट) पेश की थी, जो भारत में जल्द आने वाली थर्ड जेनरेशन डस्टर की झलक देती है। इसके साथ ही कंपनी ने चेन्नई में एक नया डिज़ाइन सेंटर भी शुरू किया, जो भारत सहित वैश्विक परियोजनाओं के लिए काम करेगा।

रेनो की भविष्य की रणनीति के तहत, अगले दो वर्षों में कंपनी पांच नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें से एक विशेष रूप से भारतीय और वैश्विक बाज़ार के लिए डिजाइन की गई इलेक्ट्रिक कार भी होगी।

डस्टर SUV – 5 और 7 सीटर विकल्पों के साथ

नई डस्टर को CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो Renault, Dacia और Nissan के बीच साझा किया गया है। यह SUV 5 और 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आएगी और इसका मुकाबला बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Tata Curvv, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी मिड-साइज़ SUVs से होगा।

नई रेनो डस्टर: डिज़ाइन में दिखा दमदार और मॉडर्न फील

रेनो ने अपनी बहुप्रतीक्षित SUV डस्टर के नए अवतार की झलक दिखाई है, जिसमें डिज़ाइन के स्तर पर कई बड़े बदलाव किए गए हैं। नई डस्टर अब और अधिक बोल्ड और आकर्षक नज़र आती है, जो ऑफ-रोडिंग के शौकीनों और शहरी ड्राइवर्स—दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।

अन्य सम्बंधित खबरे