It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
बेंगलुरु: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत वित्त वर्ष 2030 तक ₹1 लाख करोड़ का ग्रॉस लोन बुक (GLB) हासिल करने का रोडमैप तैयार किया है। बैंक ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी रणनीति का खुलासा किया, जिसमें लोन पोर्टफोलियो में विविधता, जमा राशि (डिपॉजिट) का विस्तार और परिचालन लागत को कम करना शामिल है।
बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, संजीव नौटियाल ने बताया कि उनकी यह रणनीति 2017 में बैंक के रूप में परिचालन शुरू करने के बाद से हुई प्रगति पर आधारित है। उन्होंने कहा, “हमने वित्त वर्ष 2017 में अपने ग्रॉस लोन बुक को ₹7,560 करोड़ से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ₹33,287 करोड़ कर दिया है।”
इस रोडमैप के तहत, बैंक का उद्देश्य अपने लोन पोर्टफोलियो को और अधिक सुरक्षित बनाना है। वर्तमान में सुरक्षित ऋण (secured lending) 46% है, जिसे बढ़ाकर 65%-70% तक करने का लक्ष्य है। इसके लिए बैंक किफायती आवास, माइक्रो मॉर्गेज, MSME लेंडिंग, और गोल्ड लोन जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
बैंक अपनी शाखाओं की संख्या को 752 से बढ़ाकर लगभग 1,150 तक करेगा। साथ ही, ग्राहक आधार का विस्तार करने के लिए आईपीओ-एएसबीए और म्यूचुअल फंड वितरण जैसे नए उत्पाद भी पेश करेगा। बैंक का लक्ष्य है कि कुल जमा राशि में कासा (CASA) की हिस्सेदारी को 24.3% से बढ़ाकर 35% तक किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49