It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने भारत सरकार द्वारा घोषित जीएसटी की नई दरों का स्वागत किया है। कंपनी ने कहा है कि इस कदम से आगामी त्योहारी सीजन में ग्राहकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। दरों में बदलाव के बाद नई निसान मैग्नाइट विसिया एमटी अब 6 लाख रुपये से कम में उपलब्ध है। इससे भारत की सबसे सुरक्षित एवं किफायती बी-एसयूवी के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है। नई निसान मैग्नाइट एन-कनेक्ट सीवीटी और नई निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन सीवीटी वैरिएंट्स की कीमत भी अब 10 लाख रुपये से कम होने का अनुमान है। इससे आकर्षक कीमत पर एडवांस्ड फीचर्स एवं प्रीमियम की चाहत रखने वाले ग्राहकों को बेहतर मूल्य मिलेगा। इन वैरिएंट्स के अलावा टॉप एंड वैरिएंट्स – नई निसान मैग्नाइट सीवीटी टेक्ना और सीवीटी टेक्ना+ की कीमत में भी अब क्रमश: 97,300 रुपये और 1,00,400 रुपये की कमी आएगी।
इस घोषणा पर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘जीएसटी दरों में कटौती ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को सही समय पर मिला प्रोत्साहन है और इससे सीधे ग्राहकों को लाभ होगा। निसान में हम इसका पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम त्योहारी सीजन की ओर बढ़ रहे हैं, जो कि बाजार के लिए बहुत हलचल वाला समय रहता है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि सरकार के इस कदम से ग्राहकों का उत्साह बढ़ेगा और ऑटोमोटिव सेक्टर में सतत विकास बनाए रखने में मदद मिलेगी।’ 22 सितंबर, 2025 को या उसके बाद की सभी डिलीवरी पर संशोधित कीमत लागू होगी, जो नवरात्र का पहला दिन होगा। हालांकि ग्राहक देशभर में निसान की अधिकृत डीलरशिप से अभी से नई कीमतों पर बुकिंग कर सकते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49