It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बहुप्रतीक्षित एसयूवी ‘विक्टोरिस’ की डिलीवरी की तारीख तय
By Lokjeewan Daily - 17-09-2025

   प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी ‘विक्टोरिस’ की डिलीवरी की तारीख तय कर दी है। यह गाड़ी 22 सितंबर 2025 से देशभर में ग्राहकों को सौंपी जाएगी, जो नवरात्रि के पहले दिन पड़ती है। इस SUV को भारत में सेफ्टी के लिहाज से बड़ी उपलब्धि मिली है, क्योंकि यह डिजायर के बाद कंपनी की दूसरी कार बन गई है जिसे भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है। विक्टोरिस को कुल छह ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत ₹10.49 लाख से लेकर ₹19.98 लाख तक होगी l

 


यह SUV पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG – तीनों इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक हाइब्रिड इंजन और फैक्ट्री फिटेड CNG का विकल्प शामिल है। खास बात ये है कि मारुति ने पहली बार अपनी किसी SUV में अंडरबॉडी CNG टैंक दिया है, जिससे बूट में काफी जगह बचती है। इसके अलावा यह ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प के साथ भी आती है, जो ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए आकर्षक विकल्प है।

डिजाइन की बात करें तो विक्टोरिस सात मोनोटोन रंगों और तीन डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है, जो इसे एक स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देते हैं। इंटीरियर में दो थीम्स हैं – एक ब्लैक और आइवरी सिल्वर एक्सेंट के साथ, और दूसरी पूरी तरह ब्लैक थीम जिसमें शैंपेन गोल्ड टच दिया गया है। फीचर्स के मामले में विक्टोरिस काफी एडवांस है – इसमें 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, 6 एयरबैग्स, हरमन का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

माइलेज के लिहाज़ से भी यह SUV खास है – पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 21 किमी प्रति लीटर, CNG में 27 किमी प्रति किलो और हाइब्रिड में 28.6 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिलने का दावा किया गया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल, ऑटोमैटिक और e-CVT शामिल हैं। यानी हर तरह के ड्राइवर की पसंद को ध्यान में रखकर इसे डिजाइन किया गया है।

त्योहारी सीज़न के आगमन के साथ, मारुति विक्टोरिस एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरी है, जो न सिर्फ सुरक्षा और माइलेज में दमदार है बल्कि फीचर्स और स्टाइल में भी ग्राहकों को प्रभावित कर रही है। यह SUV मार्केट में ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।

अन्य सम्बंधित खबरे