It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

एयरटेल बनाएगा भारतीय रेलवे का अभेद 'साइबर सुरक्षा कवच',
By Lokjeewan Daily - 06-10-2025

एयरटेल बिज़नेस ने भारतीय रेलवे सुरक्षा संचालन केंद्र (IRSOC) के साथ एक बहु-वर्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि भारतीय रेलवे नेटवर्क के डिजिटल आधार के लिए उन्नत सुरक्षा सेवाएँ प्रदान की जा सकें। भारतीय रेलवे देश की सबसे महत्वपूर्ण संपत्तियों में से एक है, जो प्रतिदिन 13,000 से ज़्यादा ट्रेनें चलाती है, 2 करोड़ से ज़्यादा यात्रियों को सेवा प्रदान करती है, लाखों डिजिटल लेनदेन संभालती है और हर साल 1.5 अरब टन माल ढुलाई करती है। इस प्रणाली की सुरक्षा का अर्थ है ग्राहकों की पहचान, भुगतान विवरण और टिकटिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, माल ढुलाई और सिग्नलिंग से जुड़े प्रमुख परिचालन डेटाबेस जैसे संवेदनशील डेटा की सुरक्षा।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एयरटेल एक नए (ग्रीनफील्ड) बहुस्तरीय साइबर सुरक्षा संरक्षण परिवेश को तैयार, उसका निर्माण, कार्यान्वयन और संचालन करेगा। यह भारतीय रेलवे की सूचना प्रौद्योगिकी की नींव की रक्षा के लिए रक्षक के रूप में काम करेगा। साथ ही निर्बाध, सुरक्षित और निर्बाध डिजिटल संचालन सुनिश्चित करेगा। केंद्रीकृत सुरक्षा नियंत्रण के साथ एयरटेल बिजनेस रेलवे के विस्तृत डेटाबेस को सुरक्षित करने के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा का निर्माण करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ एयरटेल बिजनेस को भारतीय रेलवे सुरक्षा परिचालन केंद्र (आईआरएसओसी) के लिए बहुवर्षीय ठेका मिला है।’’

बयान में हालांकि इसके वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया। एयरटेल बिजनेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं निदेशक शरत सिन्हा ने कहा, ‘‘ एयरटेल बिजनेस में हम समझते हैं कि वर्तमान में परिचालन निरंतरता, डेटा अखंडता और यात्री सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करने वाले बढ़ते साइबर जोखिमों के बीच उन्नत रक्षा तंत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं...’’ रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक (ईडीआईपी) दिलीप कुमार ने कहा कि परिचालन, रखरखाव, उत्पादन और परिसंपत्तियों की खरीद के लिए डिजिटल सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों पर बढ़ती निर्भरता के कारण ‘‘साइबर सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है।

अन्य सम्बंधित खबरे