
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
दुनिया में US टैरिफ्स का दबाव है, प्राइवेट इन्वेस्टमेंट सुस्त है, फिर भी भारत की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.2% की दर से बढ़ी है। यह पिछली 6 तिमाही में सबसे ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में GDP 5.6% थी। वहीं अप्रैल-जून में ये 7.8% थी।
नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) के आंकड़ों से साफ है कि ग्रामीण डिमांड, गवर्नमेंट स्पेंडिंग और मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार ने इकोनॉमी को बूस्ट दिया है। GST रेट कट का फुल असर तो अभी आना बाकी है, लेकिन ये नतीजे उम्मीद से ज्यादा बेहतर हैं।
हमारी पूरी अर्थव्यवस्था (GDP) में लगभग 60% हिस्सेदारी हम आप जैसे आम लोगों की है। इसे प्राइवेट कंजम्प्शन कहते हैं। यानी आपने जो नया फोन खरीदा, बच्चों की स्कूल फीस भरी, बाइक की EMI दी, किराने का सामान लिया– ये सारा पैसा मिलाकर प्राइवेट कंजम्प्शन बना।
पिछले क्वार्टर (जुलाई-सितंबर 2025) में इस खर्च की रफ्तार 6.4% से बढ़कर 7.9% हो गई। पिछले साल इसी समय लोग थोड़ा कंजूसी कर रहे थे, लेकिन इस बार लोगों ने खुलकर खर्च किया। नतीजा... ये 60% हिस्सा वाला इंजन फिर से तेज स्पीड पर दौड़ने लगा।
कंजम्प्शन के अलावा, मजबूत इकोनॉमिक परफॉर्मेंस की वजह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ है। ये दूसरी तिमाही में 9.1% रही, जबकि पिछले साल इसी पीरियड में यह सिर्फ 2.2% थी।
1 अक्टूबर को रिजर्व बैंक (RBI) ने मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में FY26 के लिए इकोनॉमी ग्रोथ का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.8% कर दिया था। मतलब दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ RBI के अनुमान से भी बेहतर रही है।
रीको की नई नीति से कंपनियों की एंट्री, राजस्थान बनेगा इंडस्ट्रियल . . .
2025-12-03 13:09:10
दिल्ली में CM भजनलाल की मुलाकात – PM मोदी संग खास बातचीत . . .
2025-12-03 12:44:54
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू : गांव-गांव शिविर, मुफ्त सु . . .
2025-12-02 12:36:56
स्टेट एम्पावर्ड कमेटी ने 2800 करोड़ रुपये से ज़्यादा के निवेश प्र . . .
2025-12-03 13:26:19
पूर्व मंत्री महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत . . .
2025-12-03 13:24:26
धर्मेंद्र को सुरों से सलाम : जयपुर की सांझ बनी यादगार . . .
2025-12-02 12:39:21