
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
एक राइड-हेलिंग मोबिलिटी ऐप, भारत टैक्सी लॉन्च हुआ, जिसका मकसद कमर्शियल गाड़ी चलाने वालों को Uber, Ola और Rapido जैसे प्राइवेट प्लेटफॉर्म का विकल्प देना है। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार, 2 दिसंबर को लोकसभा में एक लिखित जवाब में इस डेवलपमेंट की पुष्टि की, और बताया कि यह ऐप ड्राइवरों को प्राइवेट कंपनियों पर निर्भरता से मुक्त करने के लिए बनाया गया है।
इस सर्विस को आठ बड़े कोऑपरेटिव ऑर्गनाइज़ेशन का सपोर्ट है और इसका मकसद भरोसेमंद ट्रांसपोर्टेशन ऑप्शन देकर ओला, उबर और रैपिडो जैसे पॉपुलर ऐप्स से मुकाबला करना है। इस पायलट फेज़ में, 'भारत टैक्सी' कई तरह की गाड़ियां देता है, जिसमें कार, ऑटो-रिक्शा और बाइक शामिल हैं। अब तक, 51,000 से ज़्यादा ड्राइवरों ने ऐप इस्तेमाल करने के लिए साइन अप किया है। इस ऐप को सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड मैनेज करता है, जो एक रजिस्टर्ड कोऑपरेटिव सोसाइटी है। इसने 6 जून, 2025 को अपनी यात्रा शुरू की, और इसका फोकस सभी के लिए ट्रांसपोर्टेशन को और आसान बनाना है। सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के प्रमोटर्स में शामिल हैं:
गुजरातकोऑपरेटिवमिल्कमार्केटिफेडरेशन(अमूल)IFFCO,KRIBHCO,NAFED,NDDB,NCENCDC,NABARD,कोऑपरेटिव के बोर्ड में दो चुने हुए ड्राइवर रिप्रेजेंटेटिव भी शामिल हैं।
यह ऐप ज़ीरो-कमीशन सिस्टम पर काम करता है, जिसका मतलब है कि ड्राइवर अपनी राइड से कमाए गए सारे पैसे अपने पास रख लेते हैं। साथ ही, कोऑपरेटिव को होने वाला कोई भी प्रॉफिट सीधे ड्राइवरों को जाएगा।
ऐप का एक और बड़ा फीचर यह है कि यह मेट्रो रेल जैसी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सर्विस के साथ काम करता है। इससे यूज़र एक ही जगह पर अलग-अलग तरह की राइड बुक कर सकते हैं, जिससे बिना किसी परेशानी के अपनी पूरी ट्रिप प्लान करना आसान हो जाता है। दिल्ली पुलिस के साथ टाई-अप से राइडर और ड्राइवर दोनों की पूरी सेफ्टी पक्की होती है।
मंगलवार को संसद में मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस ऐप का मकसद देश के कमर्शियल गाड़ी चलाने वालों को प्राइवेट कंपनियों पर निर्भरता से मुक्त करना है।
रीको की नई नीति से कंपनियों की एंट्री, राजस्थान बनेगा इंडस्ट्रियल . . .
2025-12-03 13:09:10
दिल्ली में CM भजनलाल की मुलाकात – PM मोदी संग खास बातचीत . . .
2025-12-03 12:44:54
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू : गांव-गांव शिविर, मुफ्त सु . . .
2025-12-02 12:36:56
स्टेट एम्पावर्ड कमेटी ने 2800 करोड़ रुपये से ज़्यादा के निवेश प्र . . .
2025-12-03 13:26:19
पूर्व मंत्री महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत . . .
2025-12-03 13:24:26
धर्मेंद्र को सुरों से सलाम : जयपुर की सांझ बनी यादगार . . .
2025-12-02 12:39:21