It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बुधवार को ग्लोबल डेब्यू करेगी नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
By Lokjeewan Daily - 09-12-2025

किआ अपनी लोकप्रिय SUV सेल्टोस के 2026 मॉडल को कल, 10 दिसंबर को ग्लोबल स्तर पर पेश करने जा रही है। यह वही कार है जिसने 2019 में भारतीय बाजार में प्रवेश करते ही मिड-साइज SUV सेगमेंट में किआ को एक मजबूत पहचान दिलाई थी। नए फेसलिफ्ट मॉडल को लेकर कंपनी कई टीज़र पहले ही जारी कर चुकी है, जिनसे साफ हो गया है कि इस बार सेल्टोस सिर्फ कॉस्मेटिक बदलावों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरी तरह नए अवतार में नजर आने वाली है। इसके लुक, इंटीरियर और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स से साफ है कि यह अपडेट किआ के लिए काफी रणनीतिक महत्व रखता है। बदल जाएगा एक्सटीरियर, होगी ज्यादा बोल्ड और एग्रेसिव
नए 2026 सेल्टोस की पहली झलक ही बताती है कि SUV का फ्रंट अब पहले की तुलना में काफी ज्यादा चौड़ा और दमदार दिखेगा। किआ की अपडेटेड डिजाइन फिलॉसफी के अनुसार SUV को तेज कट्स, नई लाइन्स और आधुनिक एलईडी सिग्नेचर के साथ तैयार किया गया है। ट्विन-पार्ट LED DRL, रीडिज़ाइन्ड बंपर, नए फॉग-लैंप सराउंड, फ्रंट पार्किंग सेंसर और बड़े LED टेल-लैंप्स SUV को एक प्रीमियम कैरेक्टर देते हैं। पीछे की ओर दिया गया फुल-विथ LED लाइट बार इसे और भी आधुनिक लुक प्रदान करेगा। साथ ही नई पेंट स्कीम, रूफ रेल्स और डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स इसकी सड़क पर मौजूदगी को और प्रभावशाली बनाएंगे।
इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम और हाई-टेक
नई सेल्टोस का अंदरूनी हिस्सा भी इस बार बड़े बदलावों से गुजरा है। GT Line वैरिएंट की झलक यह बताती है कि इस बार कैबिन को एक लेवल ऊपर ले जाने की पूरी कोशिश की गई है। डुअल-टोन थीम, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और दो बड़े पैनोरमिक कर्व्ड स्क्रीन इसे बेहद मॉडर्न बनाते हैं। एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के रूप में काम करेगी।
इसके अलावा HVAC कंट्रोल पैनल को नया रूप दिया गया है, टेक्सचर्ड मटीरियल का इस्तेमाल बढ़ाया गया है और स्टोरेज स्पेस में भी सुधार नजर आएगा। पैडल्स पर मेटल फिनिश और बेहतर एम्बियंस लाइटिंग के साथ केबिन अब और ज्यादा प्रीमियम व स्पोर्टी महसूस होगा।

इंजन लाइनअप में आ सकता है बड़ा अपडेट
जहाँ कंपनी ने अभी तक इंजन विकल्पों पर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, वहीं बाजार में उम्मीद जताई जा रही है कि मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन जारी रहेंगे। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि किआ इस फेसलिफ्ट के साथ एक नया 1.6-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन भी पेश कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सेल्टोस अपने सेगमेंट में एक बड़ी तकनीकी बढ़त हासिल करेगी।
नई कीमतों का खुलासा भी डेब्यू के बाद ही होगा, लेकिन यह साफ है कि किआ इस अपडेट के जरिए मिड-साइज SUV बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है।

अन्य सम्बंधित खबरे