It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अयोध्या से कुल 93 बच्चों का हुआ रेस्क्यू, मदरसों में लाए जा रहे थे, बाल आयोग ने लिया एक्शन
By Lokjeewan Daily - 27-04-2024

अयोध्या से कुल 93 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। बिहार के अररिया से सहारनपुर 93 बच्चों को ले जाया जा रहा था। इन बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने अयोध्या से रेस्क्यू किया है। इन सभी बच्चों की उम्र 5 से 9 वर्ष के बीच बताई गई है। सभी बच्चों को देवकली चौराहे के पास एक बस से चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के लोगो ने रेस्क्यू किया है।

चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन की माने तो इन बच्चों में से कई की फर्जी आधार कार्ड भी हो सकते हैं। इस मामले की तरह से जांच की जाएगी क्योंकि इसमें बड़ी साजिश होने की संभावना जताई जा रही है। 

 

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य सुनीता यादव ने बताया है कि जो बच्चे मिले हैं सभी की काउंसलिंग करवाई जा रही है। कई बच्चों को यह भी नहीं पता है कि वह आपस में भाई-बहन है या एक ही मोहल्ले से ताल्लुक रखते हैं। कई बच्चों को अपने घर का सही पता भी नहीं मालूम है। कोई ऐसे बच्चे भी हैं जिनको अपने नाम की जानकारी भी नहीं है। बच्चे आपस में भी एक दूसरे को नहीं जानते हैं ऐसे में इनकी पहचान करना काफी मुश्किल हो गया है।

अन्य सम्बंधित खबरे