It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली । भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पार्टी पर गाली गलौज की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार जाती है तो लोकतंत्र को गाली देती है।
भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "आप सब जानते हैं और लोग भी जान चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी की जब हार होती है। राहुल गांधी या तो भारत में या फिर बाहर जाकर देश, लोकतंत्र, न्यायपालिका और ईवीएम के बारे में गाली गलौज करते हैं और उनका एक सिलसिला चला हुआ है। अगर कांग्रेस के नेता और राहुल गांधी इस तरह के बयान देते हैं तो उनके कार्यकर्ता भी यही करेंगे, वह भी बोलेंगे और गाली गलौज की राजनीति करेंगे, क्योंकि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की हार हो रही है। मैं बड़े जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि कांग्रेस देश की एक बहुत बड़ी फ्रॉड पार्टी बन गई है और फ्रॉड पार्टी के नेता ऐसे फ्रॉड स्टेटमेंट ही देंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "दुनिया के सभी देश भारत की डेमोक्रेसी को देखकर गर्व से बात करते हैं। हमारे यहां इलेक्शन कमीशन एक दिन में 70 करोड़ लोगों का वोट गिनता है, इसलिए बाहर के सभी देश इस प्रक्रिया को बहुत ही आदर के साथ देखते हैं। हालांकि, यहां पर कांग्रेस के नेता गाली देते हैं यही सच है कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी फ्रॉड पार्टी बनी हुई है।"
राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस एक फ्रॉड पार्टी है और कांग्रेस के अंदर ऐसे नेता हैं, जो इस फ्रॉड के साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं। वह कितनी बार लोगों को झूठ बोलेंगे और उस झूठ से भड़काने की कोशिश करेंगे। उनके नेता यह भी कह रहे हैं कि हम कितना झूठ बोलेंगे, जबकि वह सब जानते हैं कि बैलेट पेपर से पहले माहौल बनता था और बूथ फिक्सिंग होती थी।"
उन्होंने आगे कहा, "बैलेट बॉक्स से बहुत बेहतर ईवीएम है, लेकिन अपनी हार के लिए वह किसी और आरोप लगाते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बहुत सच कहा है कि कांग्रेस पार्टी की सेंट्रल लीडरशिप के नाम पर वोट मांगना बंद करो और नई रणनीति बनाओ, क्योंकि इन पर भरोसा करके कभी भी आप जीतेंगे नहीं, क्योंकि लोग उनको नाकार रहे हैं और इलेक्शन में उनको रिजेक्ट कर रहे हैं।"
गडकरी की राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं के साथ ग्रीनफी . . .
2024-12-11 11:36:19
चुनाव विकास से नहीं, राम-राम करने से जीते जाते हैं- ऊर्जा मंत्री . . .
2024-12-11 11:35:50
राइजिंग राजस्थान समिट की वसुंधरा राजे ने की जमकर तारीफ़ . . .
2024-12-10 11:43:08
राजस्थान विधानसभा स्पीकर देवनानी की गाड़ी का पीछा कर रील बनाने वा . . .
2024-12-11 14:15:23
जयपुर जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चे को चढ़ाया गलत खून . . .
2024-12-11 14:10:44
शास्त्रीय संध्या में गूंजी राग बिहाग और झपताल की बंदिशें . . .
2024-12-11 14:08:11