It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें करीब 30 यात्रियों से भरी एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण खो गया, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बचाव अभियान चलाया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर निजी बस हादसे का शिकार हुई है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस में 25 से 30 लोग सवार थे और यह बस करसोग से आनी आ रही थी. लेकिन बीच में हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं. कई घायल यात्री बस के आसपास गिरे नजर आए. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है और साथ ही पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं.
कुल्लू के डीसी एस रवीश ने बताया- बस में कुल 25 से 30 यात्री सवार थे. हादसे के तुरंत बाद ही ड्राइवर की मौत हो गई. बाकी के घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है. हमारी टीम मौके पर है.
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52