It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
नई दिल्ली। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज केन्द्रीय किसान एवं कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा रेल, सूचना एवं प्रसारण व इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की एवं संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के किसानों से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की। सांसद जोशी ने कृषि मंत्री चौहान को अवगत करवाया की चित्तौड़गढ़ समेत आस पास के क्षेत्र में मसालों में प्रमुख पैदावार लहसुन का उत्पादन बहुतायत से होता है। हजारों की संख्या में किसानों के परिवार आजिविका के लिये लहसुन पर निर्भर हैं। वर्तमान समय में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के कारण स्थानिय लहसुन उत्पादकों की उपज का उनको वास्तविक मुल्य नही मिल पा रहा हैं, तथा लहसुन उत्पादकों को काफी प्रतिर्स्पधा का सामना भी करना पड़ रहा हैं।
संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ समेत आस पास के अधिकतर ग्रामीणजन कृषि पर ही निर्भर रहे तथा उनकी उपज लहसुन का वास्तविक मुल्य भी अनेकों कारणों से प्रभावित हुये हैं। स्वदेषी लहसुन को बढ़ावा देने व उसको प्रोत्साहन देने के लिये सरकार के सहयोग की आवष्यकता हैं। कृषि मंत्री चौहान ने अवगत करवाया की वर्तमान में किसी भी देश से लहसुन का आयात नही किया जा रहा हैं तथा सरकार लहसुन किसानों के हितों को लेकर गंभीर हैं। लहसुन किसानों को हो रही परेशानियों का निराकरण कर दिया जायेगा। इसके लिये वाणिज्य मंत्रालय से भी बातचीत किया जायेगा।
सांसद जोशी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर अजमेर से चन्देरिया के रेलवे दोहरीकरण 178 कि.मी. राशि 1634 करोड़ के शिलान्यास के लिये आभार व्यक्त किया हैं, इसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जायेगा इस मार्ग के बनने से यहॉ पर रेलवे के ट्राफीक के लिये आसान मार्ग उपलब्ध हो जायेगा जिससे यहॉ पर विकास के अनेक मार्ग खुलेगें। इसके साथ ही सांसद जोशी ने संसदीय क्षेत्र के देबारी रेलवे स्टेश से वल्लभनगर व खेरोदा स्टेशनों के मध्य स्थित भटेवर तक वाया डबोक एयरपोर्ट नवीन रेलमार्ग के सर्वे के संबध में चर्चा की, इस मार्ग के बनने से इस क्षेत्र के विकास के साथ साथ बड़ीसादड़ी एवं नीमच के लिये भी एक शोर्ट रस्ता बन जायेगा। सांसद जोशी ने चित्तौड़गढ़-कोटा मार्ग के दोहरीकरण की आवश्यकता को भी बताया व साथ ही संसदीय क्षेत्र में चल रही रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के संबध में उनको अवगत करवाया एवं उसकी प्रगति के बारे में चर्चा की। इस दौरान नीमच-मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता
पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे की मुलाकात . . .
2024-12-21 11:30:58
जयपुर अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार: ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने . . .
2024-12-21 11:30:25
राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ाने पर होगी कार्रवाई . . .
2024-12-21 11:29:54
जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो और मौत . . .
2024-12-21 16:22:59
जयपुर में युवक का किडनैप, 10 लाख की फिरौती मांगी . . .
2024-12-21 16:17:08
जयपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज:सीएम आवास घेरने . . .
2024-12-21 16:15:43