It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस को झटका लगा है। मंगलवार को डाबरी वार्ड से भाजपा की पूर्व पार्षद और नजफगढ़ जिला की उपाध्यक्ष रेखा विनय चौहान आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं। उनके साथ 2020 में भाजपा से पार्षद प्रत्याशी रहे विनय चौहान और आदर्श नगर वार्ड-15 से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वीरेंद्र गोयल समेत कई नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस दौरान द्वारका से विधायक विनय मिश्रा और डाबरी वार्ड से पार्षद तुलनामा चौधरी मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी को पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार मजबूत होता जा रहा है। अलग-अलग पार्टियों के अच्छे लोग काम की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए लगातार 'आप' परिवार से जुड़ रहे हैं। इन लोगों के आने से आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
इस दौरान रेखा विनय चौहान के साथ राजेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश चावड़िया और हरकेश पांडे ने भी आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। साथ ही, रामलीला समिति आदर्श नगर के चेयरमैन मास्टर जय किशन गोयल, राम मंदिर के अध्यक्ष एवं मजलिस पार्क आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष नरेश टंडन, रामलीला समिति आदर्श नगर के महासचिव तरुण कुमार गुप्ता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इससे पहले भी कई और बड़े नाम और चेहरे भाजपा-कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं। इसके अलावा 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' के चलते भी भाजपा मंदिर समिति के कई लोग और ऑटो चालकों के लिए की गई 'आप' की घोषणा के बाद ऑटो यूनियन के कई चालक भी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।
इसके अलावा जिम एसोसिएशन और अन्य लोगों ने भी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है।
मकर संक्रांति : परेश ने पकड़ी परेती, तो अक्षय ने ढीला मांझा . . .
2025-01-14 20:09:31
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पतंग उत्सव का शुभारंभ, कर्मशील ए . . .
2025-01-14 20:07:46
सीएम के दिल्ली दौरे से सियासत में हलचल . . .
2025-01-13 11:38:34
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल . . .
2025-01-14 20:00:06
जेडीए की तीसरी आवासीय स्कीम. पटेल नगर लॉन्च . . .
2025-01-14 19:56:55