It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए दिल्ली वालों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने भाजपा को वोट किया तो घर का बजट ऐसा गड़बड़ाएगा कि वह दिल्ली में रहने लायक नहीं बचेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने यह आरोप लगाया है कि भाजपा अगर सत्ता में आई तो मोहल्ला क्लीनिक और फ्री शिक्षा को पूरी तरह से बंद कर देगी। जिससे दिल्ली की जनता पर चिकित्सा और शिक्षा का ऐसा भार पड़ेगा कि उनका बजट गड़बड़ा जाएगा और वह दिल्ली में रहने लायक नहीं बचेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के लिए बेहद खतरनाक है। मुझे खुशी है कि इन लोगों ने ईमानदारी से कबूल कर लिया है कि उनकी असली नियत और असली मंशा क्या है। कोई भी अगर भाजपा के संकल्प पत्र को पढ़ेगा तो उसका खून खौल उठेगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने शिक्षा मुफ्त कर दी है और 18 लाख बच्चों के लिए शानदार शिक्षा का इंतजाम किया है। अगर भाजपा आ गई तो ये लोग मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे, मुफ्त इलाज बंद कर देंगे, मुफ्त बिजली बंद कर देंगे। इन्होंने पहले संकल्प पत्र जो चार दिन पहले जारी किया था, उसमें इन्होंने साफ-साफ लिखा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को बंद किया जाएगा। आज का इनका यह संकल्प पत्र है। इस संकल्प पत्र में यह लिख रहे हैं कि दिल्ली के स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा को बंद कर दिया जाएगा। इसमें लिखा है कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में तो सबको मुफ्त शिक्षा मिल रही है। इसका मतलब यह सबको अब मुफ्त शिक्षा बंद करके जरूरतमंदों को देंगे। इसका मतलब लोग उनके नेताओं के घर के चक्कर काटेंगे। आज दिल्ली के 18 लाख बच्चे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। सबकी शिक्षा मुफ्त है।
केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि आज इन्होंने घोषणा कर दी कि दिल्ली में मुफ्त शिक्षा बंद कर दी जाएगी। परसों इन्होंने घोषणा की थी कि दिल्ली में मुफ्त इलाज बंद कर दिया जाएगा। मैं दिल्ली के लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं, यह बहुत खतरनाक पार्टी है। गलती से भी इनको वोट मत दे देना। नहीं तो आपके घर का बजट ऐसा गड़बड़ाएगा कि आप दिल्ली में रहने लायक नहीं बचोगे। एक बच्चे की आज प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने की फीस 5000 महीने का खर्चा है। दो बच्चों पर तो आपका 10,000 महीने का सीधा खर्चा बढ़ जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, "आज आपके सरकारी स्कूल में बच्चे दो पढ़ रहे हैं, अच्छी शानदार शिक्षा मिल रही है। एक प्राइवेट डॉक्टर की फीस कम से कम 600 रुपए से कम नहीं है। फिर वह दो-चार दवाइयां लिखता है, एक डॉक्टर की विजिट में सिंपल खांसी जुकाम जैसी बीमारी में भी दो हजार रुपए लग जाते हैं। अगर मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों में फ्री इलाज बंद कर दिया गया, काम से कम 5000 रुपए तो महीने का आपका यह खर्चा बढ़ेगा। 15,000 तो भाजपा वाले खुद मान रहे हैं कि हम बंद कर देंगे। 15,000 का एक्स्ट्रा खर्चा आएगा। मुझे बेहद खुशी है कि भारतीय जनता पार्टी ने ईमानदारी से कम से कम अपने खतरनाक मंसूबों को दिल्ली की जनता के सामने कबूल किया है।
राजस्थान में 2 दिन सर्द हवा का अलर्ट:10 डिग्री से नीचे आया रात का . . .
2025-02-07 11:47:50
राजस्थान ने सूर्य नमस्कार में फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1.53 करोड . . .
2025-02-07 11:41:33
किरोड़ी लाल मीणा ने सचिन पायलट की तरह फोड़ा बम! 'फोन टैप' कर मेरी . . .
2025-02-07 11:41:03
जयपुर में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले 4 गिरफ्तार . . .
2025-02-06 15:05:24
पत्रकारिता-विवि के एसोसिएट-प्रोफेसर पर धोखाधड़ी से नौकरी लगने का आ . . .
2025-02-06 15:04:00
जयपुर में जेडीए ने तीन योजनाओं में कमाए 15.23 करोड़ . . .
2025-02-06 15:01:05