It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी।
लालू यादव ने बताया कि ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी और छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
राजद प्रमुख लालू यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतः उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।"
उन्होंने आगे लिखा, "अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे, वे स्वविवेक से निर्णय लें। लोक जीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।"
दरअसल, एक दिन पहले शनिवार को तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट का कथित पोस्ट वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि यह पोस्ट तेज प्रताप यादव ने किया है, जिसमें उन्हें एक युवती के साथ देखा गया था। इसमें लिखा गया था, "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 साल से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं।"
हालांकि, इस पोस्ट से जुड़े स्क्रीनशॉट के वायरल होने के कुछ घंटे बाद तेज प्रताप यादव की तरफ से सफाई भी आई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है, मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।"
तेज प्रताप यादव के पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद भी गहराता चला गया। बिहार भाजपा के नेता निखिल आनंद ने एक पोस्ट लिखा और तेज प्रताप यादव की ऐश्वर्या से शादी से जुड़े चुभते सवाल भी पूछे।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, "अगर अनुष्का यादव से पिछले 12 सालों से प्यार था यानी कि 2012-13 से तो 2018 में ऐश्वर्या से शादी करते वक्त क्यों नहीं इस बात का रहस्योद्घाटन कर दिया था कि पहले से प्रेम है और उसी से शादी करूंगा। लेकिन, ऐश्वर्या राय एवं उनके परिवार को धोखा देकर आपने बहुत बुरा किया। आपको तो 2018 में ऐश्वर्या से शादी करने से पहले इस बात का खुलासा कर देना चाहिए था। तथ्य छुपाकर ऐश्वर्या एवं उनके परिवार के साथ झूठ, फरेब, धोखाधड़ी करने का आपने जो काम किया है, उसके लिए सार्वजनिक तौर पर अफसोस जाहिर करते हुए माफी मांगनी चाहिए।"
राजस्थान में नगरीय निकायों के पुनर्गठन को लेकर अहम बैठक, जयपुर-जो . . .
2025-05-28 17:45:34
क्या राजस्थान में है माफियाराज? पुलिसकर्मी की शहादत पर: अशोक गहलो . . .
2025-05-28 17:44:31
राजस्थान बोर्ड अजमेर का दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी : छात्राओं ने . . .
2025-05-28 17:38:20
एसएमएस अस्पताल से फरार हुए चार बंदी पकड़े गए, पांच पुलिसकर्मी व च . . .
2025-05-28 17:48:29
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया ओपन जिम का शुभारंभ . . .
2025-05-28 17:46:34
आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 के विद्यार्थियों ने जयपुर गोपालपुरा में . . .
2025-05-28 12:33:17