It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

संसद में विपक्ष ने किया हंगामा, दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित
By Lokjeewan Daily - 05-08-2025

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र 2025 का मंगलवार को 12वां दिन भी विपक्ष के भारी हंगामे के चलते बाधित रहा। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

बिहार में जारी मतदाता सूची विवाद को लेकर विपक्ष पहले से ही हमलावर है और सोमवार को भी इसी मुद्दे पर पूरे दिन कार्यवाही ठप रही थी। इसके बाद मंगलवार को भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष के सामने पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की, जिसके चलते कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।


राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। दरअसल, राज्यसभा में सीआईएसएफ की तैनाती के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष और उपसभापति के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया।


वहीं, संसद की कार्यवाही से पहले एनडीए संसदीय दल की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' की सफलताओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। 'हर हर महादेव' के गगनभेदी नारों और तालियों के साथ प्रधानमंत्री के प्रति सराहना प्रकट की गई। बैठक में इन दोनों ऑपरेशन्स की सफलता को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक रणनीतिक स्थिति के लिहाज से महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया गया।


इस बीच, विपक्ष बिहार में मतदाता सूची से कथित नाम हटाए जाने के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग रहा है। विपक्ष का आरोप है कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है और सत्तारूढ़ पक्ष इसके जरिए चुनावी लाभ उठाने की कोशिश कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

अन्य सम्बंधित खबरे