It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

फ्लाइट संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, 37 ट्रेनों में लगाए 116 अतिरिक्त कोच
By Lokjeewan Daily - 06-12-2025

नई दिल्ली । इंडिगो समेत कई एयरलाइनों की बड़े पैमाने पर फ्लाइट रद्द होने से देशभर के यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। इसी बीच भारतीय रेलवे ने त्वरित कदम उठाते हुए अतिरिक्त ट्रेनें, स्पेशल सेवाएं और कई रूट्स पर कोच बढ़ाने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय के अनुसार, देशभर में 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जो 114 अतिरिक्त ट्रिप्स में चलेंगे। अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने साबरमती-दिल्ली जंक्शन के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन 'ट्रेन ऑन डिमांड (टीओडी)' के तहत चलाई जा रही है। ट्रेन संख्या 09497 (साबरमती-दिल्ली स्पेशल) 7 और 9 दिसंबर को चलाई जाएगी और ट्रेन संख्या 09498 (दिल्ली-साबरमती स्पेशल) 8 और 10 दिसंबर को चलाई जाएगी।
यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 3-टियर कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन की बुकिंग 6 दिसंबर से शुरू हो गई है। विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
फ्लाइट संकट के बाद अचानक बढ़ी मांग को देखते हुए रेलवे ने कई जोन में क्षमता बढ़ाई है। दक्षिणी रेलवे ने सबसे अधिक काम किया है। 18 ट्रेनों में कोच बढ़ाए, जिनमें चेयर कार और स्लीपर कोच शामिल हैं।
उत्तरी रेलवे ने 8 ट्रेनों में 3 एसी और चेयर कार जोड़े हैं। वेस्टर्न रेलवे ने 4 ट्रेनों में 3 एसी और 2 एसी कोच लगाए, जिससे पश्चिमी भारत से दिल्ली की यात्रा सुगम होगी।
पूर्व-मध्य रेलवे ने राजेंद्र नगर–नई दिल्ली (12309) में 6 से 10 दिसंबर के बीच 5 ट्रिप्स में 2 एसी कोच जोड़े हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भुवनेश्वर–नई दिल्ली ट्रेनों में 5 ट्रिप्स पर 2 एसी कोच बढ़ाए हैं। ईस्टर्न रेलवे ने 7 से 8 दिसंबर को 3 ट्रेनों में स्लीपर कोच जोड़े। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने दो महत्वपूर्ण ट्रेनों में 6 से 13 दिसंबर के बीच 3 एसी और स्लीपर कोच बढ़ाए हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल सेवाएं भी चलाई हैं, जिनमें 7 से 9 दिसंबर तक गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल, 6 दिसंबर को नई दिल्ली-जम्मू वंदे भारत स्पेशल, 6 और 7 दिसंबर को नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट और दिसंबर में वन-वे सेवा हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट शामिल हैं।
रेलवे का कहना है कि ये कदम यात्रियों को सुरक्षित, समयबद्ध और भरोसेमंद यात्रा विकल्प उपलब्ध कराएंगे, खासकर तब जब बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हो रही हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे