
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
सोलन । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की चुनावी मैनेजमेंट कंपनी आई-पैक के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को ममता सरकार पर निशाना साधा। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "ममता बनर्जी ने बंगाल को ऐसी हालत में पहुंचा दिया है कि वहां बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को सुरक्षा दी जा रही है। कुछ लोग बम बनाने में शामिल हैं, तो कुछ नकली करेंसी के साथ पकड़े जा रहे हैं। बंगाल को असुरक्षित बनाने और भ्रष्टाचार के नए मॉडल बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। जब भ्रष्टाचार की जांच होती है, तो मुख्यमंत्री जांच में रुकावट डालने की कोशिश करती हैं।" अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा वीबी जी राम जी बिल का विरोध करने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस का सिर्फ एक ही एजेंडा है। यह दुनिया की एकमात्र पार्टी है जो गरीबों के विकास का विरोध करती है, गरीबों के लिए काम का विरोध करती है और यहां तक कि भगवान राम के नाम का भी विरोध करती है। मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि क्या आपको दर्द होता है अगर गरीबों को जी राम जी योजना के तहत 100 दिन के बजाय 125 दिन का काम मिले, ज्यादा मजदूरी मिले, 15 दिन के बजाय सात दिन में पेमेंट मिले, देरी होने पर ब्याज के साथ मुआवजा मिले या काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता मिले?"
स्थानीय पंचायत चुनाव के बारे में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "पंचायत में हुए काम दिखाते हैं कि विकास कैसे किया जा सकता है। एक ही पंचायत में पोस्ट ऑफिस, शहीदों का स्मारक और एक बड़ा खेल का मैदान बनाया गया है, जो एक मजबूत मिसाल है। हमारे सम्मानित सांसद सुरेश कश्यप ने इस पंचायत के लिए दिल खोलकर फंड दिया, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं कहना चाहूंगा कि जल शक्ति पंचायत चुनाव होने चाहिए, नए पंचायत प्रतिनिधि चुने जाने चाहिए और जी राम-जी जैसी योजनाओं के जरिए पंचायतों का विकास किया जाना चाहिए।"
जयपुर में CBI का बड़ा एक्शन, चार्टर्ड अकाउंटेंट विजय गोयल गिरफ्तार . . .
2026-01-12 17:40:13
राज्य सरकार युवाओं के सशक्तिकरण के लिए संकल्पित : भजनलाल शर्मा . . .
2026-01-12 17:38:02
डबल इंजन सरकार ने महिला सशक्तीकरण को जीवन के हर चरण से जोड़ा : भजन . . .
2026-01-11 22:36:44
पंत कृषि भवन के थर्ड फ्लोर पर सोमवार सुबह भीषण आग . . .
2026-01-12 17:34:15
यात्री की तबियत बिगड़ने पर जयपुर में विमान की इमरजेंसी-लैंडिंग . . .
2026-01-12 17:32:17
जेडीए बना रोल मॉडल, लैंड पूलिंग का फॉर्मूला साझा . . .
2026-01-11 22:47:06