It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बीएमसी चुनाव 2026 : स्याही पर सवाल, आरोप–प्रत्यारोप के बीच मुंबई–नागपुर में मतदान
By Lokjeewan Daily - 15-01-2026

नागपुर। महाराष्ट्र में बीएमसी सहित स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतदान जारी है। एक ओर जहां मतदान प्रक्रिया को लेकर सत्तारूढ़ दल जीत का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने चुनावी पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं। मतदान के दौरान इस्तेमाल की जा रही स्याही को लेकर उठे विवाद ने सियासी तापमान और बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने मतदान प्रक्रिया में इस्तेमाल हो रही नई स्याही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पहले जो अमिट स्याही इस्तेमाल होती थी, उसकी जगह अब एक नया पेन लाया गया है, जिसकी स्याही हाथों पर लगे सैनिटाइज़र से मिटाई जा सकती है। राज ठाकरे ने आशंका जताई कि यदि स्याही आसानी से हटाई जा सकती है, तो कोई मतदाता दोबारा मतदान करने की कोशिश कर सकता है, जिससे चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं। दादर स्थित मतदान केंद्र के बाहर उन्होंने कहा कि स्याही के पेन में बदलाव से गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बीएमसी चुनाव में उनकी जीत तय है और हर छोटी बात पर विवाद खड़ा करना ठीक नहीं। नागपुर में परिवार के साथ मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष को नई स्क्रिप्ट लिखनी चाहिए, क्योंकि उनकी पुरानी स्क्रिप्ट अब काम नहीं आ रही। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव हार की आशंका के चलते विपक्ष पहले से ही बहाने तलाश रहा है।
मुख्यमंत्री ने नागपुर में भाजपा उम्मीदवार भूषण शिंगडे पर कथित हमले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया, जिसमें उनका हाथ टूट गया और सिर पर चोटें आईं। उन्होंने कहा कि जब चुनाव नहीं जीते जा सकते, तो इस तरह की हिंसा लोकतंत्र पर अंधेरा फैलाने जैसा है, लेकिन जनता इसका जवाब देगी।
स्याही को लेकर उठे विवाद पर सीएम फडणवीस ने कहा कि यदि किसी को आपत्ति है तो उसे चुनाव आयोग के समक्ष उठाया जाना चाहिए। चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए, लेकिन बेवजह विवाद खड़ा करना गलत है। उन्होंने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि वोट देना न सिर्फ अधिकार, बल्कि कर्तव्य भी है।
इधर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में मतदान को लेकर भाजपा की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भाजपा विजयी होगी और नागपुर को सुंदर, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने का सपना पूरा होगा। गडकरी ने मताधिकार को विशेष अधिकार बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें ईवीएम से नोटा का विकल्प हटाने की बात कही गई थी।
मुंबई में भाजपा मुंबई अध्यक्ष अमित साटम ने परिवार संग मतदान किया और सिद्धिविनायक गणेश के दर्शन कर विकसित व सुरक्षित मुंबई के निर्माण के लिए प्रार्थना की। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने भी मतदान व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि मुंबई में वोटिंग सुचारू ढंग से चल रही है। उन्होंने बेहतर व्यवस्थाओं के लिए बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी की सराहना की।
बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने खुद मतदान कर बताया कि मुंबई के सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशिक्षित कर्मचारी मतदाताओं की मदद के लिए तैनात हैं, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
इस बीच विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को एक बार फिर खारिज करते हुए कहा कि वे पूरी तरह निराधार हैं और राज्य निर्वाचन आयोग भी इस पर स्थिति स्पष्ट कर चुका है।

अन्य सम्बंधित खबरे