
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हुई हालिया बारिश ने वायु प्रदूषण से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत आसपास के इलाकों में बारिश और तेज सतही हवाओं के चलते वातावरण में जमी प्रदूषण की परत काफी हद तक धुल गई है। इसका सीधा असर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर देखने को मिला है, जहां कई इलाके रेड जोन से निकलकर ऑरेंज और यलो जोन में पहुंच गए हैं। भारतीय मौसम विभाग की स्थानीय मौसम रिपोर्ट के अनुसार 24 जनवरी से 26 जनवरी तक एनसीआर में आंशिक से सामान्य बादल छाए रहे। सुबह के समय कई इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रही। 24 जनवरी को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सतही हवाओं की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। 25 जनवरी को तापमान 18/7 डिग्री और 26 जनवरी को 19/7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 जनवरी को भी एनसीआर में बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दिन तापमान अधिकतम 21 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और नमी के कारण सुबह के समय कोहरा बना रह सकता है, लेकिन इससे प्रदूषण के स्तर में और सुधार होने की उम्मीद है। वायु गुणवत्ता की बात करें तो गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 248, लोनी में 264, संजय नगर में 140 (येलो जोन), और वसुंधरा में 299 दर्ज किया गया। नोएडा के सेक्टर-62 में एक्यूआई 229, सेक्टर-1 में 280 और सेक्टर-116 में 268 रिकॉर्ड किया गया।
दिल्ली के कई इलाकों में भी सुधार देखने को मिला है। अलीपुर में एक्यूआई 219, आनंद विहार में 300, अशोक विहार में 290, आया नगर में 221, बवाना में 274, बुराड़ी क्रॉसिंग में 262, चांदनी चौक में 313, सीआरआरआई मथुरा रोड में 222, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 294 और डीटीयू में 265 दर्ज किया गया।
विशेषज्ञों के अनुसार बारिश प्रदूषक कणों को नीचे बैठाने में मदद करती है, जिससे हवा कुछ समय के लिए साफ हो जाती है। फिलहाल एनसीआर की हवा सांस लेने लायक बनी हुई है। हालांकि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि बारिश और हवाओं का यह सिलसिला थमता है, तो प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ सकता है।
भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी से स्टूडेंट्स-पैरेंट्स टूट-जाते हैं . . .
2026-01-24 11:36:01
सलमान खान को राज्य उपभोक्ता आयोग से राहत . . .
2026-01-24 11:26:58
राजस्थान में तापमान -7 डिग्री, बर्फ जमी, आंधी-बारिश की चेतावनी:सर . . .
2026-01-24 11:25:06
ऑटो रिक्शा ड्राइवर की लापरवाही से मासूम की मौत . . .
2026-01-24 11:42:56
जयपुर सेंट्रल जेल में आपस में झगड़े बदमाश . . .
2026-01-24 11:38:34
आरएसपीसीबी द्वारा 'एमिशन ट्रेडिंग स्कीम' (ETS) पर कार्यशाला का आय . . .
2026-01-20 13:39:13