It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
मुंबई ।आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच ही खेले जाएंगे। यह आईपीएल के 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए नए मीडिया राइट्स के दौरान आईपीएल 2025 के लिए तय किए गए मैचों की संख्या से 10 मैच कम है। इसके अनुसार आगामी सीज़न में कुल 84 मैच खेले जाने थे।
नए चक्र के लिए टेंडर संबंधी दस्तावेज़ में यह वर्णित था कि प्रति सीज़न मैचों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। आईपीएल ने इसमें बताया था कि 2023 और 2024 में कुल 74 मैच, 2025 और 2026 में 84 जबकि डील के अंतिम साल 2027 में अधिकतम 94 मैच खेले जाएंगे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि आईपीएल द्वारा आगामी सीज़न में मैचों की संख्या में बढ़ोतरी न करने की एक बड़ी वजह भारतीय खिलाड़ियों का वर्कलोड प्रबंधन भी है। भारत लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने का दावेदार है जो कि 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। बीसीसीआई इस पक्ष में है कि अगर भारत फ़ाइनल में प्रवेश करता है तो खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिल सके।
अभी आईपीएल 2025 के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन यह मार्च के मध्य से लेकर मई के अंतिम सप्ताह तक खेला जा सकता है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में इकोनॉमिक्स टाइम्स से कहा, "हमने आईपीएल 2025 में 84 मैचों को आयोजित किए जाने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। यह अनुबंध का हिस्सा है और यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि सीज़न में 74 या 84 कितने मैचों का आयोजन होगा।"
2022 में मीडिया राइट्स विक्रय होने पर आईपीएल दुनिया की अमीर स्पोर्ट्स लीग में से एक बन गया। 2023-27 के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ में बिके। इन राइट्स को चार पैकेज में बेचा गया था : ए (भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी राइट्स), बी (उपमहाद्वीप में डिजिटल राइट्स), सी (कुछ हाई प्रोफ़ाइल मैच के डिजिटल राइट्स से जुड़े विशेष पैकज) और डी (पांच विभिन्न क्षेत्रों के हिसाब से वैश्विक मीडिया राइट्स)
आईपीएल ने कहा कि सीज़न में कुल मैचों की संख्या पैकेज सी के आधार पर की जाएगी, जिसे विशेष पैकेज के नाम से भी जाना जाता है। इस पैकेज में टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच, वीकेंड पर शाम के मैच, चार प्लेऑफ़ के मैच और फ़ाइनल शामिल है।
2023 और 2024 के सीज़न में आईपीएल में 74 मैच खेले गए, जिसके हिसाब से विशेष पैकेज के कुल 18 मैच थे। अगर किसी सीज़न में 74 से अधिक मैच खेले जाते हैं तब विशेष पैकेज के मैचों में हर अतिरिक्त 10 मैचों के हिसाब से दो मैचों की बढ़ोतरी होगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसी सीज़न में 84 मैच खेले जाते हैं तब विशेष पैकेज मैचों की संख्या 18 से बढ़कर 20 हो जाएगी।
पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे की मुलाकात . . .
2024-12-21 11:30:58
जयपुर अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार: ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने . . .
2024-12-21 11:30:25
राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ाने पर होगी कार्रवाई . . .
2024-12-21 11:29:54
जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो और मौत . . .
2024-12-21 16:22:59
जयपुर में युवक का किडनैप, 10 लाख की फिरौती मांगी . . .
2024-12-21 16:17:08
जयपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज:सीएम आवास घेरने . . .
2024-12-21 16:15:43