It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
बांग्लादेश ने कोलंबों में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को 16 रन से हरा दिया। मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 248 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मेजबान श्रीलंकाई टीम 48.5 ओवर में 232 रन बनाकर सिमट गई।
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। ऐसे में 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार (8 जून) को पल्लेकेले में खेला जाएगा। बांग्लादेश से तनवीर इस्लाम ने 5 विकेट लिए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। परवेज हुसैन एमोन ने 67 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत बल्लेबाजी में बांग्लादेशी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ 10 रन के स्कोर पर गंवा दिया। तंजीद हसन के रूप में बांग्लादेश को पहला विकेट गिरा। हालांकि, इसके बाद एमोन और नजमुल हुसैन शांतो ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। शांतों ने 14 रन बनाए। एमोन ने 69 गेंदों में 67 रन की पारी खेली।
आरयूएचएस में पोस्टमार्टम सुविधा शुरू - सभी रिपोर्ट्स होंगी ऑनलाइन . . .
2025-07-08 12:51:44
किसान, युवा, महिला एवं मजदूर के उत्थान में कारगर हो रहा पखवाड़ा, ग . . .
2025-07-08 12:49:36
राजनीति में ‘चेहरे पे कई चेहरे’, पर प्रो. सांवरलाल जाट ऐसे नहीं थ . . .
2025-07-07 12:51:29
जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ाया . . .
2025-07-08 13:02:40
गावों को बैंकिंग, बीमा और पेंशन सुविधा से जोड़ा जाएगा . . .
2025-07-08 12:59:46
जयपुर में 13 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश : पिज्जा-आइसक्रीम का . . .
2025-07-08 12:54:04