It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल, वेस्ट जोन ने 363 रन बनाए
By Lokjeewan Daily - 05-09-2025

दलीप ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार से शुरू हुए। बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदानों पर दोनों मैच हो रहे हैं। मुकाबले के पहले दिन नॉर्थ जोन के खिलाफ साउथ जोन ने 3 विकेट खोकर 297 रन बना लिए। वहीं सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन ने 363 रन पर 6 विकेट गंवा दिए।

सेमीफाइनल-1: नॉर्थ जोन vs साउथ जोन

ग्राउंड-ए में नॉर्थ जोन ने फील्डिंग चुनी। साउथ जोन से तन्मय अग्रवाल और नारायण जगदीसन ने सेंचुरी ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली। तन्मय 43 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद देवदत्त पडिक्कल ने फिफ्टी लगाई और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। मोहित काले महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

जगदीसन दिन का खेल खत्म होने तक टिके रहे, वे 148 रन बना चुके हैं। उनके साथ कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 11 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। नॉर्थ जोन से निशांत सिंधु ने 2 विकेट लिए। अंशुल कम्बोज को 1 विकेट मिला।

ग्राउंड बी में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल 4 और विकेटकीपर हार्विक देसाई महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर-3 पर उतरे आर्या देसाई ने फिर ने 39 रन बनाकर टीम को 100 रन के करीब पहुंचा दिया।

गायकवाड डबल सेंचुरी लगाने से चूके नंबर-4 पर उतरे ऋतुराज गायकवाड ने फिर एक एंड संभाल लिया। उनके सामने श्रेयस अय्यर 25 और शम्स मुलानी 18 रन बनाकर आउट हो गए। गायकवाड ने फिर तनुष कोटियान के साथ पारी संभाली और टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। गायकवाड 184 रन बनाकर आउट हुए।

दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 363 रन बना लिए। कोटियान 65 और कप्तान शार्दूल ठाकुर 24 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सेंट्रल जोन से खलील अहमद और सारांश जैन ने 2-2 विकेट लिए। दीपक चाहर और हर्ष दुबे को 1-1 विकेट मिला।

अन्य सम्बंधित खबरे