It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

स्मृति मंधाना ने फिर मारी बाज़ी: बनीं वर्ल्ड की नंबर-1 ODI बैटर
By Lokjeewan Daily - 18-09-2025

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना एक बार फिर दुनिया की नंबर-1 वनडे बल्लेबाज़ बन गई हैं। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में मंधाना ने इंग्लैंड की कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट को पीछे छोड़ दिया है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 63 गेंदों में 58 रनों की उपयोगी पारी खेली थी।

इस पारी का असर सीधे रैंकिंग पर पड़ा और स्मृति ने फिर से टॉप स्थान अपने नाम किया। ये चौथी बार है जब मंधाना ने ICC ODI रैंकिंग में पहला स्थान पाया है। इससे पहले वो 2019, 2023 और जुलाई 2025 में भी नंबर-1 बनी थीं।
जहां एक ओर मंधाना चमक रहीं हैं, वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 12वें और जेमिमा रोड्रिग्स 15वें स्थान पर हैं। गेंदबाज़ी में भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ही टॉप-10 में शामिल हैं, वो फिलहाल 7वें स्थान पर बनी हुई हैं।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पीछे नहीं रही। बेथ मूनी ने तीन स्थान की छलांग लगाते हुए पांचवें पायदान पर जगह बना ली है। ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और युवा स्टार फोबे लिचफील्ड संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर पहुंची हैं।

गेंदबाज़ी में ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ और अलाना किंग ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है – चौथे और पांचवें स्थान पर। भारत की स्नेह राणा, जिन्होंने पहले वनडे में 1 विकेट लिया, वह भी 5 स्थान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन अभी भी गेंदबाज़ी की लिस्ट में टॉप पर कायम हैं।
अब सबकी निगाहें बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे पर टिकी हैं, जहां भारतीय टीम वापसी की कोशिश करेगी।

अन्य सम्बंधित खबरे