It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अभिनेत्री कंगना रनौत पहुंची चित्तौड़, परिवार के साथ किया दुर्ग भ्रमण, विजत स्तम्भ पर बोली जय श्रीराम
By Lokjeewan Daily - 25-10-2024

चित्तौड़गढ़ , हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद एवं फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत गुरुवार शाम चित्तौड़गढ़ पहुंची। यहां उन्होंने चित्तौड़ दुर्ग का भ्रमण कर ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी ली। एक्ट्रेस कंगना रनौत उदयपुर से चित्तौड़गढ़ पहुंची थी। 

जानकारी में सामने आया कि सांसद एवं फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत परिवार के साथ इन दिनों मेवाड़ भ्रमण पर आई हुई है। उदयपुर भ्रमण के बाद गुरुवार को वह परिवार के साथ चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुई। मार्ग में उन्होंने मांगलवाड़ चौराहा पर राजस्थानी भोजन दाल बाटी खाई।
इस दौरान भी कई लोग मौके पर जुट गए।फिल्म एक्ट्रेस ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों से कंगना रनौत ने राजस्थानी भोजन दाल-बाटी के बारे में पूछा था। उदयपुर से चित्तौड़गढ़ के मध्य मंगलवार चौराहे पर स्थित होटल पर इन्होंने दाल-बाटी का जायका लिया। एक्ट्रेस कंगना रनौत शाम को चित्तौड़गढ़ पहुंची। यहां सबसे पहले उन्होंने कुम्भामहल देखा।

स्थानीय गाइड से उन्होंने चित्तौड़गढ़ के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी ली। कुंभामहल महल में करीब 15 से 20 मिनट तक भ्रमण के बाद वह विजय स्तंभ पहुंची। इस दौरान अन्य पर्यटकों के साथ भी फोटो खिंचवाए। बाद में उन्होंने विजय स्तंभ का भ्रमण किया। शाम को अंधेरा होने के कारण वे पूरे दुर्ग का भ्रमण नहीं कर पाई, लेकिन जाने से पहले मीरा मंदिर तथा कुंभ श्याम मंदिर के दर्शन किए और यहां के इतिहास के बारे में जानकारी ली।


करीब 15 मिनट मीरा मंदिर एवं कुंभ श्याम मंदिर में रुकी। इस दौरान सभी परिवारजन भी साथ थे। सुरक्षा के लहजे से कड़े बंदोबस्त रहे। इधर, आरटीडीसी चितौड़गढ़ के मैनेजर रविंद्र चतुर्वेदी ने फिल्म एक्ट्रेस से बात की। चतुर्वेदी ने आरटीडीसी की ओर से संचालित लाइट एंड साउंड शो के बारे में बताते हुए शो में आने का आग्रह किया। इसके अलावा आरटीडीसी की होटल पन्ना के बारे में भी जानकारी दी। इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आज जल्दी में होने तथा भविष्य में चित्तौड़गढ़ आकर पूरे दुर्ग भ्रमण के दौरान आरटीडीसी की सेवाएं लेने का आश्वासन दिया। एक्ट्रेस कंगना रनौत विजय स्तंभ के यहां रुकी थी। इनके वाहन के काफिले को विजय स्तंभ के पास तक ले जाया गया था। यहां पुनः कार में बैठने के दौरान काफी लोग विजय स्तंभ के यहां खड़े होकर फोटो और वीडियो बना रहे थे। तब लोगों को देख कर कंगना रनौत जोर से जय श्रीराम बोली। 

अन्य सम्बंधित खबरे