It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
कैसे शुरू हुई इनके प्यार की रोमांटिक कहानी
मुंबई, शाहरुख खान पर्दे पर जितने रोमांटिक नजर आते हैं, उतने ही असल जिंदगी में भी हैं। वह अपनी पत्नी गौरी खान से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। वहीं गौरी भी शाहरुख को बेस्ट हसबैंड मनाती हैं। प्यार में डूबे हुए इस जोड़े की लव स्टोरी आखिर कैसे शुरू हुई ?
कहानी शुरू होती है दिल्ली से। शाहरुख महज 19 साल के रहे होंगे और गौरी भी एक टीनएजर थीं। एक पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई। शाहरुख को गौरी पहली ही नजर में भा गईं, मगर गौरी ने उन्हें नजरअंदाज किया। आगे चलकर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और इनका प्यार परवान चढ़ने लगा। लेकिन शाहरुख, गौरी के प्यार की राह बिल्कुल भी आसान नहीं रही, उन्होंने तमाम तरह की मुश्किलों का सामना किया। आज इनकी मैरीज एनिवर्सरी (25 अक्टूबर 1991) है। इस खास मौके पर शाहरुख और गौरी की प्रेम कहानी और शादी-शुदा जिंदगी के सफर के बारे में विस्तार से जानिए।
गौरी के परिवार को कबूल नहीं था रिश्ता
गौरी और शाहरुख की लव स्टोरी नब्बे के दशक की फिल्मों के जैसी है। गौरी के घर पर शाहरुख बार-बार फोन किया करते। गौरी के भाई भी शाहरुख को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे, वह उन्हें जब भी देखते अपनी बहन से दूर रहने को कहते। बाद में जब गौरी, शाहरुख के रिश्ते के बारे में गौरी के परिवार को पता चला तो उनका काफी विरोध हुआ। वहीं शाहरुख भी गौरी के लिए पजेसिव हो गए। इन बातों से तंग आकर गौरी अपनों दोस्तों के साथ शाहरुख को बिना बताए मुंबई आ गईं।
गौरी को खोजते हुए मुंबई पहुंचे शाहरुख
गौरी से दूर होकर शाहरुख बहुत परेशान हुए, उन्हें अहसास हो गया कि वह गौरी के बिना नहीं रह सकते। इसलिए वह भी गौरी के पीछे-पीछे मुंबई पहुंचे। लेकिन शाहरुख को पता ही नहीं था कि गौरी कहां रह रही हैं। अचानक उनको ख्याल आया कि गौरी को बीच काफी पसंद हैं, इसलिए उन्होंने मुंबई के कई सारे बीच छान मारे। एक बीच पर उन्हें गौरी मिल गईं। शाहरुख को मुंबई में देखकर गौरी भी हैरान हुईं। इसी मौके पर उन्होंने गौरी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। लेकिन उस वक्त गौरी ने मना कर दिया।
शादी के शुरुआती साल रहे मुश्किल भरे
गौरी ने लगभग एक साल बाद शाहरुख से शादी करने के लिए हामी भरी। इसके बाद शाहरुख ने गौरी के परिवार वालों को मनाया। गौरी के भाई जो शाहरुख को पसंद नहीं करते थे, वह भी उनके कायल हो गए। फिर सबकी रजामंदी से शाहरुख, गौरी की शादी हो गई। शादी के बाद दोनों मुंबई आ गए क्योंकि शाहरुख अपना फिल्मी करियर शुरू कर चुके थे। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने खुद बताया, 'मैं लगभग 25 साल का था और गौरी 21 साल कीं। शादी के दो साल तो हमने एक-दूसरे को आमलेट बनाकर खिलाए। इसके अलावा कभी मुझे शूटिंग में देरी हो जाती तो मैं गौरी को अपने पास सेट पर बुला लेता।' इस तरह शुरुआती सालों में शाहरुख, गौरी को काफी एडजस्टमेंट करने पड़े। लेकिन दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे तो मुश्किल भरा सफर भी आसानी से कट गया।
शाहरुख-गौरी की खुशहाल शादी का राज
शाहरुख और गौरी की शादी को लगभग 33 साल होने को हैं। इतने लंबे खुशहाल शादी-शुदा जीवन के लिए दोनों ने अपनी तरफ से बहुत कोशिशें की हैं। वे अपनी हैप्पी मैरीड लाइफ के राज दर्शकों से साझा करते रहते हैं। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा, 'मैं वो करता हूं, जो गौरी को पसंद है। इसके अलावा मैं काम से कितना भी थककर आऊं, मैं अपनी पत्नी और बच्चों के लिए समय निकालता हूं।'
भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- पुराने और सूखे पेड़ गिरें . . .
2025-01-01 11:52:57
दूरगामी लाभ का निर्णय है जिलों की समाप्ति का फैसला . . .
2024-12-31 11:55:26
राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर . . .
2024-12-30 15:20:24
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34