It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
नितेश तिवारी की 'रामायण' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पूरी फिल्म ही नहीं, लोग इसकी एक झलक देखने के लिए भी बेताब हैं। लंबे समय से फिल्म की शूटिंग हो रही है और सेट से कुछ लुक भी लीक हो चुके हैं। वहीं अब 'रामायण' में कौशल्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने खुलासा किया है कि फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो गई है।
यूट्यूब चैनल जॉइन फिल्म्स को दिए एक इंटरव्यू में इंदिरा कृष्णन ने 'रामायण' की कंफर्म स्टार कास्ट का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा- 'मैं रामायण नाम की एक फिल्म कर रही हूं, शूटिंग पूरी हो गई है और मैं रणबीर के साथ कौशल्या का किरदार निभा रही हूं। उसमें रवि दुबे हैं और वो लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं।'
दशरथ का रोल करेंगे अरुण गोविल
इंदिरा कृष्णन ने आगे फिल्म को लेकर कहा- 'फिल्म 100 प्रतिशत हिट है, ये सुपरहिट है। इसलिए नहीं कि मैं इससे जुड़ी हूं, या स्टार कास्ट बड़ी है, बल्कि सीन बहुत अच्छे हैं।' एक्ट्रेस ने बताया कि अरुण गोविल फिल्म में दशरत के रूप में दिखने वाले हैं। वो कहती हैं- 'वो वाकई में दशरथ जैसे दिखते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे पुराने समय में राम जैसे दिखते थे। जब हम शूटिंग कर रहे थे तो वो उस समय के बारे में बात करते थे जब उन्होंने रामायण बनाई थी।'
रणबीर कपूर की तारीफ में कही ये बात
इंदिरा कृष्णन ने आगे रणबीर कपूर की जमकर तारीफें की। उन्होंने कहा- 'वो एक शानदार एक्टर हैं लेकिन वो एक आम आदमी से जुड़ सकते हैं। मैंने उन्हें कभी किसी के साथ बुरे तरीके से बात करते नहीं देखा। उन्होंने इंडस्ट्री में जिस तरह से मेरी इज्जत की है, मुझे नहीं लगता कि किसी और ने की होगी। मुझे लगता है कि अगर कोई राम का किरदार खूबसूरती से निभा सकता था, तो वो रणबीर हैं।'
'वो बहुत मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं।।।'
'रामायण' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैं किसी दूसरे एक्टर को राम का किरदार निभाते हुए नहीं देख सकती। वो बहुत मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं और वो खुद को चुनौती देते हैं। वो सबसे ठोस एक्टर्स में से एक हैं। वो परफॉर्म करने से पहले सोचते हैं। वो सीन पर काम करते हैं और वो को-एक्टर्स के साथ काम करते हैं। वो को-एक्टर्स को हिंट देते हैं और उलकी आंखें उनका प्लस पॉइंट हैं।'
भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- पुराने और सूखे पेड़ गिरें . . .
2025-01-01 11:52:57
दूरगामी लाभ का निर्णय है जिलों की समाप्ति का फैसला . . .
2024-12-31 11:55:26
राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर . . .
2024-12-30 15:20:24
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34