It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
कल खबर आई थी कि मशहूर तमिल-तेलुगु गायिका कल्पना राघवेंद्र को आत्महत्या की कोशिश के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर ने गायिका के प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया था। हालांकि, अब मामला साफ हो गया है। पुलिस ने कहा है कि गायिका ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की, बल्कि नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया था।
पुलिस ने बताया कि कल्पना ने सोमवार (3 मार्च) को अपनी बेटी दया प्रसाद प्रभाकर से हैदराबाद में पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा था, जिसे दया ने अस्वीकार कर दिया था। अगले दिन, 4 मार्च को कल्पना एर्नाकुलम से हैदराबाद पहुंची और दोपहर 1.40 बजे घर पहुंची। नींद न आने पर उसने पहले आठ नींद की गोलियां लीं। जब उसे फिर भी नींद नहीं आई, तो उसने 10 और गोलियां लीं, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। कल्पना ने केपीएचबी पुलिस को बताया, 'मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ। यह आत्महत्या का प्रयास नहीं था।'
इस बीच, दया प्रसाद ने स्पष्ट किया कि उसकी मां का अस्पताल में भर्ती होना आत्महत्या के प्रयास के कारण नहीं, बल्कि आकस्मिक ओवरडोज के कारण हुआ था। उन्होंने बताया, 'मेरी माँ एक गायिका हैं और साथ ही एलएलबी और पीएचडी भी कर रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर अनिद्रा की समस्या हो गई है। डॉक्टरों ने उन्हें अनिद्रा की दवा दी थी, लेकिन उन्होंने अनजाने में ज़्यादा खुराक ले ली। यह मामूली ओवरडोज़ था, लेकिन आत्महत्या का प्रयास नहीं था।'
जयपुर में IPL टिकट की रेट 3000-रुपए तक बढ़ाई गई . . .
2025-03-13 12:42:47
सुनियोजित विकास एवं बेहतर नागरिक सुविधायें प्रदान करने के लिए राज . . .
2025-03-13 12:38:02
पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती :हाई कोर्ट ने परिणाम रिवाइज करने पर लग . . .
2025-03-13 12:35:22
जवाहर कला केंद्र में लगेगा रंगों का मेला . . .
2025-03-13 12:29:55
जयपुर के गोदाम में लगी भीषण आग:24 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके . . .
2025-03-13 12:27:30
जयपुर मेट्रो शुक्रवार को 9 घंटे रहेगी बंद . . .
2025-03-13 12:25:45