
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
टीवी और राजनीति की दुनिया में स्मृति ईरानी का नाम समय के साथ हर किसी के दिल में अपनी छाप छोड़ चुका है। अभिनेत्री के रूप में उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी का किरदार निभाकर दर्शकों के बीच पहचान बनाई और राजनीतिक रूप से भी उन्होंने खुद को साबित किया। अब, सालों बाद, स्मृति टीवी की दुनिया में वापस लौट आई हैं। वह वर्तमान में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नजर आ रही हैं। इस बीच उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने करियर के सफर को याद किया। इस पोस्ट में स्मृति ने कुछ पुरानी तस्वीरों को साझा किया, जिसमें वह रेड साड़ी में नजर आ रही हैं और स्माइल के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में जीवन के महत्वपूर्ण पलों और अनुभवों को साझा किया।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जीवन की भाग-दौड़ में हम अक्सर यह नहीं समझ पाते कि जो पल हम जी रहे हैं, वे कितने खास और मूल्यवान हैं। सालों बाद एक पुरानी फोटो देखने पर वो पल फिर से जी उठा और उन यादों की ताजगी फिर से महसूस होने लगी। ये पल सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि फैंस के लिए भी बेहद खास हैं।''
उन्होंने लिखा, ''यह फ्राइडे फ्लैशबैक मेरे जीवन की उन यादों और अनुभवों को याद दिलाता है, जिन्होंने मुझे वो बनाया जो असल जिंदगी में मैं बनना चाहती हूं। मैं अपने जीवन की इस यात्रा के लिए उन फैंस का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया।''
टीवी पर उनकी वापसी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के साथ हुई, जिसका प्रसारण जुलाई में शुरू हुआ। इस नए सीजन में स्मृति अपने मशहूर किरदार तुलसी के रूप में दिखाई दे रही हैं। कहानी तुलसी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें वह मातृत्व, परिवार और समाज की उम्मीदों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करती हैं।
इस सीजन में दिखाया गया है कि भारतीय समाज में अक्सर मां को बच्चों की गलतियों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है, जबकि पिता को इसके लिए कम आलोचना का सामना करना पड़ता है। इस कहानी के जरिए समाज की उन पूर्वाग्रहों और असमानताओं को सामने लाने की कोशिश की गई है जो आज भी मौजूद हैं।
राजनीति के कारण स्मृति ईरानी ने 2010 में टीवी से दूरी बना ली थी। उनका फोकस देश सेवा पर था। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक टीवी की दुनिया से अलग रहकर अपने राजनीतिक करियर को मजबूत किया। अब 15 साल बाद उनकी वापसी ने दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला दी।
अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम धमकी, दोनों परिसर खाली कर सर्च ऑप . . .
2025-12-04 17:58:45
भजनलाल शर्मा की कैबिनेट के 3 बड़े फैसले : कानून नरम, व्यापार-पर . . .
2025-12-04 13:26:18
एसआईआर का दूसरा चरण : 99.5 प्रतिशत प्रपत्र डिजिटलीकरण के साथ राजस . . .
2025-12-04 13:16:59
जयपुर में यातायात नियम तोड़ने वालों पर 'मोबाइल कोर्ट' की सख्ती . . .
2025-12-04 18:01:46
स्टेट एम्पावर्ड कमेटी ने 2800 करोड़ रुपये से ज़्यादा के निवेश प्र . . .
2025-12-03 13:26:19
पूर्व मंत्री महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत . . .
2025-12-03 13:24:26