It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

तवे सी तपी धरा, लू व तापघात के मरीजों के लिए अस्पताल में विशेष इंतजाम
By Lokjeewan Daily - 23-04-2024

- एमजीएच में गर्मी के मरीज आने शुरू
- चौराहों पर खुलने लगी प्याऊ
भीलवाड़ा लोकजीवन . जिले में तापमान में बढ़ोतरी भले ना हो लेकिन दोपहर में हाल खराब है। सूरज की तपिश से धरा तवे सी तप रही है। लोगों का बिना सिर व मुंह ढके बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। दोपहर में सडक़ों पर सन्नाटा सा दिखने लगा है। मंगलवार को भी शहर के बाजारों में ऐसे नजारे देखने को मिले। उधर जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में प्रशासन ने लू के मरीजों के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए है। ऐसे मरीजों को सामान्य वार्ड में कूलर से हवा देने के बजाय एयरकंडीशनर युक्त आइसीयू व आर्ब्जवेशन वार्ड में इलाज दिया जाएगा। लू चलने से पहले प्रशासन ने इसके पूरे इंतजामात कर लिए है। अस्पताल के सभी वार्डों में सामान्य मरीजों के लिए भी कूलर लगाने का काम शुरू हो गया है। तापघात के मरीजों के लिए भी विशेष प्रबंध किए जा रहे है। मरीजों के आते ही बर्फ मंगाना शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे मरीजों को बेहतर वीआईपी इलाज मिले इसके लिए अनूभवी स्टॉफ लगाया जाएगा। अस्पताल प्रशासन पिछले एक सप्ताह से इसकी तैयारियों में जूटा है।
लोग सिर व मुंह को ढककर निकल रहे सडक़ों पर
उधर दोपहर में गर्मी के चलते शहर में दूपहिया वाहनों पर सवार लोग पूरी तरह सिर व मुंह को ढककर गुजरते दिखाई दिए। शादी ब्याह के सीजन के चलते खरीददारी के लिए गांवों से पहुंचे लोग भरी दोपहरी में गर्मी से राहत पाने के लिए गन्ने की चरखियों पर ज्यूस पीते नजर आए। बाजारों मेंं दूकानों पर दोपहर के समय भीड़ नहीं थी। अभी अधिकतम तापमान ३८ व न्यूनतम तापमान २० डिग्री  चल रहा है। अप्रेल माह के अंत तक तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। उधर बढ़ती गर्मी के चलते बाजारों में विशेषकर लकड़ी के कूलरों की खरीददारी बढ़ गई है। ऊंचे दाम होने के बावजूद लोग गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर खरीद रहे है। एयर कंडीशनर भी खरीदे जा रहे है। सामाजिक संगठनों ने शहर के चौराहों सहित प्रमुख मार्गों पर प्याऊ खुलावाना शुरू कर दिया है। ठंडे पानी की केने रखवाई जा रही है।
बढ़ता तापमान लोगों को करने लगा बेहाल
जिले में बढ़ता तापमान अब लोगों को बेहाल करने लगा है। महात्मा गांधी अस्पताल में गर्मी जनित बीमारियों के मरीज आने शुरू हो गए हैं। इसमें जुकाम-खांसी, वायरल बुखार व उल्टी-दस्त के मरीज शामिल हैं। आगामी दिनों में भीषण गर्मी की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में गर्मीजनित बीमारियों व लू व तापघात के मरीजों के बढऩे की पूरी संभावना है। तापमान के 40 डिग्री पर पहुंचने के साथ अस्पताल में मरीजों की संख्या प्रभावित होती है। तापमान के 45 डिग्री पर पहुंचने के साथ ही लू-तापघात का खतरा भी बढ़ जाएगा। ऐसे में रोगियों के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड बनाकर विशेष इंतजाम किए जाते हैं । एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरूण गौड़ ने बताया कि इस बार अस्पताल प्रशासन अलग से वार्ड बनाने के बजाय आपातकालीन चिकित्सा कक्ष के सामने एयर कंडीशनर यूक्त आब्र्जवेशन वार्ड एवं ऊपर स्टेप डाउन आइसीयू मरीजों के लिए रिजर्व रखेगा। अस्पताल के अन्य वार्डों में सामान्य मरीजों के लिए भी कूलर लगाने का काम शुरू किया जा रहा है। पूराने कूलरों की रिपेंयरिंग कराने के साथ ही नए कूलर भी लगाए जाएंगे। एमसीएच विंग में प्रसूताओं को गर्मी से निजात दिलाने के लिए भी अस्पताल प्रशासन काम कर रहा है। अस्पताल में मरीजों को ठंडा पानी मिले इसके लिए संचालित वाटर कूलरों की भी सर्विस व सफाई करवाई जा रही है।  

अन्य सम्बंधित खबरे