It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जानलेवा हमले के मामले में फरार डेविड साथी भगवतीलाल के साथ गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 23-04-2024

भीलवाड़ा लोकजीवन । पुर थाने में दर्ज जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने फरार आरोपित रवि उर्फ डेविड उर्फ चंद्रशेखर को उसके साथी भगवतीलाल जाट सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित रवि कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर वांछित आरोपितों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश व एएसपी विमल सिंह के निर्देशन, डीएसपी विश्नौई के सुपरविजन और आईपीएस प्रोबेशरन के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस अभियान के तहत छह माह से फरार चल रहे रवि व भगवती लाल को पकड़ा है। डीएसपी ने बताया कि 27 अक्टूबर 23 को पांसल निवासी सांवरमल पुत्र देवीलाल रेबगर ने एमजीएच में एक रिपोर्ट दी कि परिवादी के साझेदारी में जिंदल के एसटीपी (डंप) भारी कार्गों के नाम से स्वीकृत है, जिसके शुभारंभ 27 अक्टूबर को निर्धारित जगह पर ड्यूटी के दौरान मनीष जाट, कालू जाट, भैंरू जाट, राहुल जाट, शंकर जाट, विनोद जाट, किशन जाट, भगवतीलाल जाट, रवि उर्फ डेविड, मोनू जाट और अन्य 30-35 लोगों ने जातिगत गालियां देते हुये सरियों व तलवारों से हमला कर परिवादी के चारों हाथ-पैर तोड़ दिये। उसे बचाने आये नरेंद्र चौधरी पर भी सरिये से हमला कर दिया। इसे लेकर पुर थाना पुलिस ने जानलेवा हमला, एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। डीएसपी ने बताया कि प्रकरण में 9 आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में फरार सिंधूनगर निवासी रवि उर्फ डेविड खटीक पुत्र सत्यनारायण उर्फ सीताराम खटीक व हलेड़ निवासी भगवतीलाल पुत्र बलदेव जाटजाट को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि रवि के खिलाफ भीमगंज, कोतवाली, प्रतापनगर, पुर , गुलाबपुरा में जबरन अवैध वसूली, मारपीट के 15 प्रकरण दर्ज हैं, जबकि भगवतीलाल पर अवैध वसूली व मारपीट के सदर, सुभाषनगर व प्रताप नगर में 6 केस दर्ज हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में डीएसटी प्रभारी उगमाराम, एएसआई सदर राजेंद्र सिंह, एएसआई प्रकाश, जय प्रकाश, दीवान प्रताप, धीरज, राजाराम व बद्रीलाल शामिल हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे