It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

नारायण की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने धरना देकर किया प्रदर्शन
By Lokjeewan Daily - 25-04-2024

 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
- आरोपी नहीं पकड़े तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार
भीलवाड़ा लोकजीवन । मांडल थाना क्षेत्र के कोलीखेडा में रहने वाले युवक की दो दिन पहले निर्मम हत्या के मामले में नामजद रिपोर्ट के बावजूद अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर  तीन गांवों के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।  पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर ने कहा कि 24 घंटो में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती है तो देवा जी का खेड़ा, मोड़ा जी का खेड़ा एवं कोली खेड़ा तीनों गांवो के ग्रामीण सामूहिक रूप से लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे और मतदान नही करेंगे।मृतक नारायण के पिता एवं दादा का कहना है की उनके पुत्र को इन्ही बदमाशो ने पहले भी कई बार मारपीट कर प्रताड़ित किया था और जान से मारने की धमकियां दी थी , जिसकी रिपोर्ट एसपी ऑफिस और मांडल थाना पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने और कोई कार्रवाई नही करने से उसकी निर्मम हत्या कर दी गई । अब नामजद रिपोर्ट देने के बाद भी उसकी हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं की गई है । आगे भी पुलिस गिरफ्तारी समय पर कर पाएंगे इसका उन्हे विश्वास नहीं रहा। कोलीखेड़ा क्षैत्र के समस्त ग्रामीणों ने बीती रात सामूहिक रूप से इक_ा होकर मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है और धरना प्रदर्शन शुरू किया है । सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश के प्रयास शुरू किए । पुलिस उपाधीक्षक, मांडल मेघा गोयल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर रखी है जो पूर्ण जिम्मेदारी और मुस्तेदगी से अपना काम कर रही है। जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे साथ ही मतदान करना सबका अधिकार है इसके लिए बहिष्कार नही करना चाहिए हम ग्रामीणों से अपील करेंगे की वे मतदान करें बहिष्कार नही करे । उपखंड अधिकारी मांडल मनोज कुमार ने बताया कि मेरी पुलिस उपाधीक्षक मांडल से बात हुई है हम ग्रामीणों से समझाइश करेंगे की मतदान अवश्य करें मतदान हर व्यक्ति का अधिकार है इसका बहिष्कार करने वालों से अपील की जायेगी की वे मतदान अवश्य करें।
लहूलुहान गंभीर अवस्था में मिला था शव
मांडल थाना क्षेत्र में मंगलवार तडक़े गांव के बाहर जाने वाली सडक़ पर नारायण गुर्जर पिता भैरु लाल गुर्जर ( 21 ) लहूलुहान गंभीर अवस्था में मिला था । घायल के शरीर पर कई जगह धारदार हथियारों के निशान थे ।सडक़ से गुजर रहे लोगों ने घायल के परिजनों को सूचित किया । घायल युवक का छोटा भाई मौके पर पहुंचा और उसे लेकर मांडल हॉस्पिटल पहुंचा । यहां सीरियस होने पर घायल भीलवाड़ा रेफर किया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था । मरने से पहले मृतक ने अपने भाई श्याम को कस्बे के राकेश सुथार और मदन सिंह उनके साथ चार पांच लोग और थे । पहले उसे स्विफ्ट कार से टक्कर मार कर गिरा दिया बाद में चाकू , लाठी डंडों से उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया । श्याम उसे घायल हालत में पहले मांडल हॉस्पिटल और यहां से भीलवाड़ा हॉस्पिटल लेकर आया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । नारायण का इन लोगों से पहले का विवाद चल रहा है , इसके चलते 5 महीने पहले भी नारायण के साथ मारपीट की गई थी ।
------------------------

अन्य सम्बंधित खबरे