It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भीलवाड़ा में मोदी-कांग्रेस की गारंटी और चंबल के पानी की धार तय करेगी जीत-हार
By Lokjeewan Daily - 25-04-2024

-लोकसभा चुनाव: कपड़े की तरह बुने जा रहे वोटों के ताने-बाने
ललित ओझा
लोकजीवन न्यूज सर्विस, भीलवाड़ा
देश में कपड़े के लिए ख्यात भीलवाड़ा लोकसभा सीट। भीलवाड़ा, शाहपुरा व बूंदी जिले की आठ विधानसभा सीटों से बनी। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस की गारंटी जोर-शोर से दी जा रही है। भीलवाड़ा जिले के लोगों को आज भी वो दिन याद है, जब सात दिन में एक बार पानी आता था। महज एक घंटा। कभी सुबह तो कभी शाम। जब भी पानी आता घरों के बाहर बनी कुंडियों में उतरकर पीने का पानी भरना पड़ता था। आज वो हालात नहीं है। वजह-चंबल नदी का पानी यहां पहुंच गया। भीलवाड़ा शहर की ही बात करें तो 48 घंटों में एक बार पानी मिलने लगा। यही चंबल का पानी लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.सीपी जोशी 2009 में भीलवाड़ा से सांसद बनने के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बने। तब उन्हीं ने चंबल पेयजल प्रोजेक्ट पर काम शुरू कराया। लगभग तीन हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बना। 
गत दिनों जोशी ने दावा किया -2014 में चंबल का पानी घरों तक नहीं पहुंचा तो मैंने चुनाव नहीं लड़ा। पानी पहुंचा तो चुनाव लड़ रहा हूं। कांग्रेसी चंबल के पानी को सीपी जोशी की बड़ी उपलब्धि बता रहे। इससे उलट भाजपा उम्मीदवार प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल का दावा है कि चंबल का पानी बीजेपी राज में आया। तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में कुल प्रोजेक्ट का 97 प्रतिशत पैसा खर्च किया गया। जोशी के राज में तो 3 प्रतिशत पैसा खर्च हुआ। लोगों में बड़ा सवाल है कि आखिर चंबल का पानी कौन लाया? सीपी जोशी या भाजपा? इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी चलेगी या कांग्रेस की गारंटी। जवाब मतदाताओं के पास है, जो 26 अप्रैल यानी कल वोट के रूप में मिलेगा। मोदी-कांग्रेस की गारंटी और चंबल के पानी की धार तय करेगी कि भीलवाड़ा सीट से कौन जीतेगा और किसकी हार होगी? फिलहाल तो कपड़े की तरह वोटों के ताने-बाने बुने जा रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस सहित दस प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। 21 लाख 47 हजार 159 मतदाता 2221 मतदान केंद्रों पर वोट डालकर अपना सांसद चुनेंगे। 4 जून तक नतीजों का इंतजार करना होगा।
आठ विधानसभा सीटों में से महज एक कांग्रेस की
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। भीलवाड़ा जिले की भीलवाड़ा, मांडल, आसींद, सहाड़ा व मांडलगढ़, शाहपुरा जिले की शाहपुरा व जहाजपुर, बूंदी जिले की हिंडौली सीट। पांच माह पहले हुए विधानसभा चुनाव-2023 के नतीजे देखें तो महज एक सीट हिंडौली कांग्रेस ने जीती। एक सीट भीलवाड़ा की निर्दलीय के खाते में गई, जिसका भाजपा को समर्थन है। शेष छह सीटें भाजपा के खाते में ही है।
इन दस के बीच मुकाबला
डॉ.सीपी जोशी कांग्रेस, दामोदर अग्रवाल भाजपा, जयकिशन वीरों के वीर इंडियन पार्टी (वीवीआईपी), पवन कुमार शर्मा राइट टू रिकॉल पार्टी, रामेश्वर लाल बैरवा बसपा, विजय कुमार सोनी, भारतीय गरीब विकास कल्याण पार्टी (बीजीवीकेपी), अनुराग आड़ोत, मोतीलाल सिंघानिया, नारायण लाल जाट, राजेश पाटनी सभी निर्दलीय
ये गिना रहे उपलब्धियां
भाजपा
- अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनाया
- कश्मीर में धारा 370 हटाई
- चंबल पेयजल प्रोजेक्ट पूरा किया
- विकसित भारत-नई वंदे भारत, नेशनल हाइवे, मेडिकल कॉलेज 
- भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया, भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा
कांग्रेस
- चंबल पेयजल प्रोजेक्ट लाए, प्रारंभिक शुरुआत की
- रूपाहेली में मेमू रेल कोच फैक्ट्री का शिलान्यास कराया
- भीलवाड़ा में नेशनल हाइवे का जाल बिछाया
- राजीविका की स्थापना के जरिये महिला सशक्तिकरण
- सभी वर्गों का विकास कराया

चुनावी वादे, जो किए जा रहे
भाजपा
- ओवरब्रिज, एलिवेटेड रोड सहित विकसित भीलवाड़ा
- टेक्सटाइल पार्क बनाना
- मोदी की दस गारंटी
- रोजगार सृजन
- धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार
कांग्रेस
- एक लाख युवाओं को रोजगार
- वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
- फ्लाईओवर का निर्माण
- स्टील, सेरेमिक उद्योग स्थापना
- गायत्री शक्तिपीठ, सवाईभोज, छोटा पुष्कर, बागौर साहिब का विकास
प्रमुख मुद्दे, जो उठ रहे
- राम मंदिर, धारा 370, मोदी की गारंटी, हिंदुत्व, भ्रष्टाचार, न्याय गारंटी, इलेक्टोरल बांड
फैक्ट
कुल मतदाता    2147159
पुरुष मतदाता    1089428
महिला मतदाता    1057713
अन्य मतदाता    18
पोलिंग बूथ    2221

पांच चुनाव में वोटिंग
वर्ष    वोटिंग '    
1999    53.45    
2004    50.32    
2009    50.54    
2014    62092    
२०१९    65.51    
2024    वोटिंग कल
 

अन्य सम्बंधित खबरे