It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव: कुछ जगह इवीएम खराब होने से रुका मतदान, वोट देने आए बुजुर्ग की मौत
By Lokjeewan Daily - 26-04-2024

-भीलवाड़ा लोकजीवन। आज लोकतंत्र का महापर्व है। देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा। इसमें भीलवाड़ा से सांसद चुने जाने के लिए आज वोटिंग हो रही है। सुबह सात बजे से 2221 केंद्रों पर शुरू हुए मतदान को लेकर उत्साह है। गर्मी का असर भी है, पर सूर्य देव ने राहत दे रखी है। आठ विधानसभा क्षेत्रों से बने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 47 हजार 159 मतदाताओं में से दोपहर 1 बजे तक 37.01 प्रतिशत वोटर अपना वोट डाल चुके। कुछेक जगह इवीएम खराब हो गई, तो उन्हें तुरंत बदल दिया गया। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। भीलवाड़ा शहर के उप नगर पुर में वोट डालने गए बुजुर्ग की मौत हो गई। लगभग 78 वर्षीय छगन विश्नोई अपने पोते के साथ बस स्टैंड के पास स्थित कम्यूनिटी हॉल में वोट डालने गए। वे लाइन में खड़े थे। तभी उन्हें चक्कर आए और गिर पड़े। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। भीलवाड़ा शहर में तेजाजी चौक के बूथ नंबर 148 पर मशीन खराब हो गई। इस वजह से कुछ देर मतदान रुका रहा। फिर वहां दूसरी इवीएम भेजी गई। तब मतदान शुरू हुआ। भीलवाड़ा शहर में सुबह कई पोलिंग बूथों पर कतारें दिखाई दीं, फिर जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम होती गई। दोपहर में तो कई बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोकसभा क्षेत्र में सुबह  नौ बजे तक 11.66 प्रतिशत, दोपहर 11 बजे तक 25.15 प्रतिशत व दोपहर 1 बजे तक 37.01 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता व एसपी राजन दुष्यंत निरंतर मॉनिटरिंग करते रहे।
970 पोलिंग बूथों पर लाइव वेब कास्ट
भीलवाड़ा जिले में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों सहित 970 चिन्हित मतदान केन्द्रों की कड़ी निगरानी के लिए लाइव वेब कास्टिंग की जा रही है। इसके लिए कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। कलेक्टर स्वयं मॉनिटर कर रहे हैं। प्रत्येक विधानसभावाइज एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। हर बूथ की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही।
56 महिला, 56 युवा बूथ, 7 दिव्यांग पोलिंग बूथ
लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए एवं सभी वर्गों के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए लोकसभा चुनाव में महिला बूथ, युवा बूथ, दिव्यांग बूथ के साथ आदर्श बूथ की स्थापना की गई है। भीलवाड़ा जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 56 ऐसे मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई जिनकी कमान महिला कार्मिकों के हाथों में होगी। जिले में 56 युवा मतदाता बूथ एवं 7 दिव्यांग मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है।

अन्य सम्बंधित खबरे