It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव को विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा स्थित माधव गौशाला में गणपति महायज्ञ को लेकर हुई बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व माधव गौशाला के संस्थापक मार्गदर्शक सुरेश भाई ने बताया कि अर्थ वेद में कहा गया गणपति यज्ञ करने वाला 1000 बूंदी के लड्डू की पावन यज्ञ में आहुति देने से यश, मान-सम्मान, प्रसिद्धि और मनोवांछित सभी फल प्राप्त करता है। यज्ञ बलि से सभी कुछ प्राप्त होता है, सूर्य समान तेजस्वी बधाओं से मुक्ति मिलती है। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि मंदिर में राधा अष्ट्मी पर 11 सितम्बर को मां भारती ग्रुप की अलका जोशी, मंजू तंबोली, वंदना ओझा सहित माता बहनों की ओर से दोपहर 12.15 बजे भजन कीर्तन होंगे। माता बहनों की ओर से घरों से लाए गए मिष्ठान से छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी और राधा अष्टमी पर विशेष झांकी के दर्शन होंगे। शाम को 4.15 बजे छप्पन भोग की आरती कर प्रसाद 1द्बह्लह्म्द्बह्ल किया जाएगा। मंदिर में जलझूलनी एकादशी मेला 11 से 14 सितंबर तक भरेगा। वृंदावन के कलाकारों की ओर से फूल बंगला सजाया जाएगा, विद्युत सज्जा एवं विग्रह की अनेक झांकिया बनाई जाएगी। जलझूलनी एकादशी पर बेवाण निकाला जाएगा। गंगा की तर्ज पर महाआरती होगी। इन कार्यक्रमों को लेकर संरक्षक डीपी अग्रवाल, अध्यक्ष राजकुमार बम्ब, सचिव सत्य प्रकाश गगड़ गोविंद प्रसाद सोडाणी, भंवरलाल दरगड, मदनलाल धाकड़, गौशाला व्यवस्थापक अजीत सिंह आदि जुटे है।
बीसलपुर बांध के गेट खुले; भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर में भारी बारिश . . .
2024-09-06 13:07:29
सीएम भजनलाल शर्मा हुए भावुक, पहले गुरु के पैर छुए . . .
2024-09-06 11:41:09
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी को जमानत मिलने पर बोले गहलोत - भाजप . . .
2024-09-06 11:40:39
जेसीटीसीएल द्वारा कोचिंग हब, चौपाटी लिए चलाई जायेंगी बसें . . .
2024-09-06 13:23:10
बीसलपुर बांध के 2 गेट खोले गए, मंत्री सुरेश रावत ने की पूजा-अर्चन . . .
2024-09-06 13:17:39
डांडिया महारास' के पोस्टर का विमोचन:वैशाली नगर में 9 अक्टूबर से . . .
2024-09-06 13:11:06