It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ला चौरााहे के समीप गाय की पूंछ काटकर मंदिर के द्वार पर रखने के मामले का बीती शाम पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने वाले बबलु शाह पुत्र निशार मोहम्मद शाह फकीर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा चार अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। उधर इस मामले में बबलू की गिरफ्तारी को हिंदू संगठनों ने गलत बताया। पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस मंदबुद्धि को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपियों को बचा रही है। जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को विनोददास कामड़ ने कोतवाली में रिपोर्ट दी कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे के लगभग गांधी सागर तालाब के सामने हनुमान कॉलोनी स्थित वीर हनुमान मंदिर पर अज्ञात व्यक्ति ने सांप्रदायिक सौहाद्र्ध बिगाडऩे की नियत से गाय की पूंछ काटकर मंदिर के द्वार पर डाल दी। उधर, इस घटना के बाद शहर का माहौल गरमा गया था। दूसरे दिन शहर की कई दुकानें बंद करवा दी गई। गुस्साये लोगों ने प्रदर्शन करते हुये पुलिस पर पथराव भी किया था। उधर, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये एएसपी विमल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इसमें डीएसपी सिटी, सदर, मांडल को शामिल करते हुये आठ टीमें गठित की। 500 से ज्यादा सीसी टीवी कैमरों के दो दिन के फुटेज खंगाले। मोबाइल बीटीएस का डेटा प्राप्त कर विश्लेषण किया। इस तरह की घटनाओं में पूर्व में चालानशुदा आरोपितों की सूची तैयार की गई। पुलिस ने डोर-टू-डोर सर्वे करवाया। फुटेज में आये संदिग्ध के हुलिये की पहचान कर पूछताछ की। उक्त संदिग्ध हुसैन कॉलोनी निवासी बबलु शाह 40 पुत्र निसार शाह फकीर ने पुलिस पूछताछ में घटना कारित करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर घटना के वक्त पहने कपड़े व वारदात में काम लिया चाकू बरामद कर लिया। इसके अलावा चार संदिग्धों को भी पुलिस ने डिटेन किया है, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
पुलिस बोली- बबलु शाह साइको इफेक्ट
आरोपित बबलु शाह को पुलिस ने साइको इफेक्ट बताया। पुलिस का कहना है कि यह आरोपित अभी अविवाहित है। यह आरोपित जब छोटा था, तभी इसके पिता का निधन हो गया था। पूछताछ से सामने आया कि आरोपित बबलु शाह वारदात के दिन सुबह सवार चार बजे घर से निकल गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपित ने कबूल किया कि उसे गाय बैठी नजर आई। उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठी। सींग मारने का प्रयास किया तो उसने गाय की पूंछ चाकू से काट दी।टीम में
सीआई गजेंद्र सिंह, एसआई राजपाल सिंह, एसआई ओमप्रकाश गोरा, एएसआई आशीष, दीवान अशोक, मुकेश, सुनील कुमार, विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल चंद्रपाल, प्रकाशचंद्र, दीपक, किशोर, अंकित , पिंटू, भूपेंद्र सिंह, शंभु, संजय, चंद्रभान, समय सिंह, धर्मेंद्र, दिलीप, राकेश, भूपेंद्र व कैलाश शामिल थे।
पुलिस पर पथराव, राजकार्य में बाधा के मामले में 5 गिरफ्तार
उधर इस बवाल के दूसरे दिन पुलिस पर पथराव व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर कोतवाली में दर्ज मामले की जांच कर रहे भीमगंज थाना प्रभारी ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर दोषियों की गिरफ्तारी आदि मांगों को लेकर भीड़ ने परशुराम सर्किल, कलेक्ट्रेट के सामने गली में पुलिस पर पथराव किया, जिससे कानून व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात ई कंपनी वजीराबाद के सब इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद, दीवान राजेंद्र, कांस्टेबल संदीप को चोटें आई थी। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर सडक़ बंद करने के साथ ही राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इसके चलते कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर भंवर लाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने 39 लोगों को नामजद करते हुये केस दर्ज किया था। इसकी जांच भीमगंज थाना प्रभारी को सौंपी गई। थाना प्रभारी ने जांच के बाद इस मामले में शिवचरण शर्मा, यशपाल खरोल, किशनलाल योगी, अभिषेक व रितेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
हिंदू संगठनों ने पुलिस खुलासे पर जताई असमति, दी आंदोलन की चेतावनी
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल की बैठक विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय में सम्पन्न हुई। महानगर मंत्री ओम प्रकाश लढ़ा व बजरंगदल महानगर संयोजक अखिलेश व्यास ने बताया कि प्रशासन ने गौ-माता की पूछ काटने वाले मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामला पूर्णत: निस्तारित करने की बात कही किन्तु सकल हिन्दू समाज में यह धारना प्रबल हो रही है जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वह मंदबुद्वि का व्यक्ति होकर असक्षम है तथा मामले में मुख्य आरोपियों को बचाने के उद्देश्य से पूर्णत: लिपापोती की जा रही है । घटना जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व होना और मंदिर को ही निशाना बनाना एक सोची समझी साजिश के तहत और योजनानुसार किया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लिपापोती की गई। प्रशासन द्वारा की गई जांच से विहिप के सभी प्रतिनिधि मंडल एवं हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है, आने वाले समय में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, हिन्दू समाज के साथ बैठकर आंदोलन की रूपरेखा तय करेगा। रोष प्रकट करने में प्रांत धर्माचार्य प्रमुख बालमुकुंद शर्मा प्रांत सह संपर्क प्रमुख गणेश प्रजापत, प्रात सह सामाजिक समरसता प्रमुख विनीत द्विवेदी प्रांत सह विधि प्रकोष्ठ राज कुमार शर्मा विभाग मंत्री विजय ओझा, महानगर अध्यक्ष रामप्रकाश बहेडिया, महानगर उपाध्यक्ष भारत गेंगट सहित महानगर कार्यकारिणी ने रोष प्रकट किया।
मकर संक्रांति : परेश ने पकड़ी परेती, तो अक्षय ने ढीला मांझा . . .
2025-01-14 20:09:31
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पतंग उत्सव का शुभारंभ, कर्मशील ए . . .
2025-01-14 20:07:46
सीएम के दिल्ली दौरे से सियासत में हलचल . . .
2025-01-13 11:38:34
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल . . .
2025-01-14 20:00:06
जेडीए की तीसरी आवासीय स्कीम. पटेल नगर लॉन्च . . .
2025-01-14 19:56:55