It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- युवक के दोनों हाथों की नसें कटी मिली
- पुलिस ने जताई आत्महत्या की आंशका
भीलवाड़ा लोकजीवन । जिले के मांडलगढ क्षेत्र के मानपुरा में एक युवक की कमरे में खूनसनी लाश मिलने से हडक़म्प मच गया। मौके पर युवक के दोनों हाथों की नसें कटी हुई थी और कमरे में खून फैला हुआ था। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और प्रदर्शन कर इसे हत्या बताते हुए पुलिस से हत्यारों को पकडऩे की मांग की। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बताते हुए मामले की छानबीन शुरू की है। उधर इस घटना को लेकर व्यापारियों ने स्वैच्छिक बाजार बंद कर दिये। जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में रहने वाला हंसराज 24 पुत्र कैलाश मीणा बीती रात खाने के बाद अपने कमरे में सो गया था। सुबह बहन, भाई हंसराज के कमरे में गई। उसे हंसराज लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। कमरे में खून फैला हुआ था। हंसराज के दोनों हाथों की नसें कटी हुई थी। यह खबर आग की तरह गांव में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गये। ग्रामीण, हंसराज की मौत को हत्या बताकर प्रदर्शन करने लगे। वहीं व्यापारियों ने गांव के बाजार भी स्वैच्छिक रूप से बंद कर दिये। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु की। ग्रामीण जहां युवक की मौत को हत्या मान रहे हैं, वहीं पुलिस को आशंका है कि युवक ने हाथ की नसें काटकर खुदकुशी की है। साथ ही यह भी कहा कि जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पायेगी। फिल्हाल पुलिस मौके पर ही जांच पड़ताल कर रही है। उधर दोपहर में शव के साथ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण एवं परिजनो ने मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक का भी घेराव किया
कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता के लिए बेहतर विकल्प: सचिन पायलट . . .
2025-01-20 14:25:15
मुख्यमंत्री की पहल एग्रीस्टैक से कृषि में होगी डिजिटल क्रांति की . . .
2025-01-20 14:21:15
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में साधु-संतों का आशीर्वाद लि . . .
2025-01-20 10:34:54
किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से किसान स्वयं कर सकेंगे रबी सीजन से . . .
2025-01-20 14:27:22
जयपुर के MNIT में छठी मंजिल से कूदी छात्रा,मौत . . .
2025-01-20 10:33:31
जैन मंदिर में 6 दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत . . .
2025-01-20 10:31:35