It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । राज्य सरकार द्वारा भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम बना दिया है। निगम के पहले मेयर बनते ही राकेश पाठक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास, उद्घाटन, लोकार्पण व मूर्तियों के अनावरण कराने की तैयारी शुरू कर दी है। उधर, निगम बनने की खुशी में आज शाम 5 बजे निगम परिसर मे ंआतिशबाजी कर खुशी मनाई जाएगी। सांसद दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी एवं नगर परिषद चेयरमैन रहते राकेश पाठक ने नगर निगम बनाने के लिए संयुक्त प्रयास किए थे। बजट से पहले सीएम भजनलाल शर्मा से जयपुर में मिले और निगम बनाने का आग्रह किया था। इसी का परिणाम रहा कि सीएम ने बजट में निगम बनाने की घोषणा की और इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। नगर परिषद को तत्काल प्रभाव से निगम में अपग्रेड कर दिया। अभी 70 वार्डों वाली परिषद में निगम बनने के बाद क्षेत्रफल भी बढऩे की संभावना है। आसपास के पैराफेरी एरिया निगम में शामिल करने पर चर्चा होगी। मेयर पाठक ने बताया कि वार्डों का सीमांकन कर, नए वार्ड बनाने, नए पद सृजन, पुलिस थाना व डीएसपी की पोस्टिंग सहित अन्य विषयों पर सभी से चर्चा कर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। मेयर पाठक ने बताया कि शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास, उद्घाटन, लोकार्पण करवाए जाएंगे। इसमें शास्त्रीनगर में नवनिर्मित एयरकंडीशंड कम्यूनिटी हॉल, विभिन्न कॉलोनियों में बने प्रवेशद्वार, महिला स्नानघर, विश्रांति गृह, महाराणा प्रताप सर्किल पर लगी प्रताप की आदमकद प्रतिमा, सुभाष नगर छोटी पुलिया के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण शामिल हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आमंत्रित किया जाएगा। उन्हीं के हाथों ये उद्घाटन, लोकार्पण व मूर्ति अनावरण करवाए जाएंगे।स्मार्ट सिटी व मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं मिलेगी
मेयर पाठक का कहना है कि नगर निगम बनने से भीलवाड़ा को विकास के लिए अधिक बजट मिलेगा। केंद्र व राज्य सरकार की कई ऐसी योजनाओं का फायदा भीलवाड़ा को मिलेगा, जो प्रथम चरण में संभागीय मुख्यालय पर ही लागू होती है। प्रधानमंत्री ई-बस में तो चयन हो गया है। जल्द ही बसें आ जाएगी। स्मार्ट सिटी योजना का लाभ भी मिल सकता है। इससे मेट्रो सिटी बनने की राह प्रशस्त होगी।
अज्ञात वस्तु सेवन से युवक की मौत
23-01-2025
मारपीट कर बाइक छीन ले गए बदमाश
23-01-2025
23-01-2025
युवक ट्रेन से कटा, नहीं हुई पहचान
23-01-2025
सुभाष जयंती पर शाम को होगी लघु नाटिका
23-01-2025
पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक का नाम अब राम जल सेतु लिंक परियोजना . . .
2025-01-23 12:25:47
भजनलाल सरकार में जिलों के बाद अब स्थानीय निकायों पर चलेगी कैंची . . .
2025-01-23 12:22:32
वसुंधरा से अचानक मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल, सियासी गलियारों में छि . . .
2025-01-23 12:21:54
जयपुर एयरपोर्ट पर 3.7 करोड़ का गांजा पकड़ा . . .
2025-01-23 12:50:36
स्कूल की टीचर के ससुराल में सीढ़ियों से पैर फिसलकर गिरने से मौत के . . .
2025-01-23 12:16:51
जयपुर एसीबी आज सुबह डीटीओ द्वितीय संजय शर्मा के ठिकानों पर रेड . . .
2025-01-23 12:13:55