It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- आसपास के गांवों में अलर्ट, भीलवाड़ा में डेढ़ इंच पानी गिरा
भीलवाड़ा लोकजीवन । सावन के बाद भादो में भी अच्छी बारिश हो रही है। भीलवाड़ा जिले में रात भर में जेतपुरा बांध पर सवा पांच इंच (133 मिमी) बारिश हुई। भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर रात भर में डेढ़ इंच (38 मिमी) पानी गिरा। आज अल सुबह भी बारिश हुई। आसमान में बादल छा रहे हैं। 23 फीट भराव क्षमता का जेतपुरा बांध ओवरफ्लो हो गया। जल संसाधन विभाग के अनुसार जेतपुरा बाँध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हुई है। इस कारण बांध में पानी की आवक निरंतर जारी है। भराव क्षमता पूर्ण होने के कारण गेज बनाए रखने के लिए आज चार गेट खोल दिए गए। सुबह 8 बजे गेट नंबर 2, 3, 5 व 6 को 0.45 मीटर (1.5 फीट) खोल दिया गया। इससे पानी तेजी से बह रहा है। जल संसाधन विभाग ने जेतपुरा बाँध के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में स्थित गांवों जालम की झोपडिय़ां, दोलपुरा, नाहरगढ़, सारन का खेड़ा, मानपुरा और महुआ के निवासियों से अपील की है कि नदी-नाले आदि पार नहीं करें। पूरी सावधानी बरतें। उधर, त्रिवेणी का गेज बढक़र 3 मीटर हो गया है। बीसलपुर बांध में पानी का गेज 314.63 मीटर दर्ज किया गया। बांध में 32.63 टीएमसी यानी 84.33 प्रतिशत पानी का स्टोरेज है। जिला मुख्यालय स्थित जल संसाधन विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक समाप्त 24 घंटों में
शक्करगढ़ में 47, काछोला व मांडलगढ़ 34-34, गंगापुर में एक, गुलाबपुरा में 11, आसींद 14, बदनौर 29, बनेड़ा 26, हुरड़ा 12, कोटड़ी 30, रायपुर 2, शाहपुरा 11, फूलिया कला 17, बिजौलियां 4, शंभूगढ़ में 5, रूपाहेली 24, तथा मौखुंदा में 3 मिमी बरसात हुई। इसी तरह आगूचा बांध पर 8, कोठारी पर 34, मेजा पर 21, नाहर सागर पर 26, सरेरी पर 12 व उम्मेद सागर पर 27 मिमी पानी गिरा। अब तक औसत की 117.54 मिमी बरसात हो चुकी।
मेजा 17 फीट, बांधों में 45 प्रतिशत पानी
जल संसाधन विभाग के अधीन छोटे-बड़े 60 बांध-तालाबों में से 21 ओवरफ्लो हो चुके हैं। बांधों की कुल भराव क्षमता 527.902 मिलियन क्यूबिक मीटर की तुलना में अब तक 237.803 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी आ चुका। जो 45.05 प्रतिशत है। 30 फीट क्षमता के मेजा बांध का जल स्तर 16.99 फीट है, जो जल्द ही 17 से पार हो जाएगा। नाहर सागर, नागदी, नवलपुरा, शिवसागर बी.एम.,बरदपुरा टैंक, कुम्हारिया खेड़ा जल्द ही भरने के कगार पर हैं।
एक सप्ताह इसी तरह सक्रिय रहेगा मानसून
राजस्थान के अगले एक सप्ताह मानसून इसी तरह सक्रिय रहने की संभावना है। कई जगह हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन अभी जैसलमेर, रायसेन, छिंदवाड़ा होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उत्तरी हरियाणा के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश हो रही है।
मकर संक्रांति : परेश ने पकड़ी परेती, तो अक्षय ने ढीला मांझा . . .
2025-01-14 20:09:31
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पतंग उत्सव का शुभारंभ, कर्मशील ए . . .
2025-01-14 20:07:46
सीएम के दिल्ली दौरे से सियासत में हलचल . . .
2025-01-13 11:38:34
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल . . .
2025-01-14 20:00:06
जेडीए की तीसरी आवासीय स्कीम. पटेल नगर लॉन्च . . .
2025-01-14 19:56:55