It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- पांच जन्मजात बच्चों को लगा चूके है क्लब फूट श्यू
- अक्षय सेवा संस्थान से भीलवाड़ा में मिल रही सुविधा
भीलवाड़ा। महात्मा गांधी अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में गुरुवार को दो और जन्मजात बच्चों बेबी गीता व बेबी शबनम को क्लब फूट श्यूू लगाए
गए। अक्षय सेवा संस्था के सहयोग से क्लब फूट श्यू लगाने के कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल ने भी शिरकत की। उन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ व अक्षय सेवा संस्थान के अध्यक्ष पवन नागौरी का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि संस्थान के प्रयास से एमजीएच में यह सुविधा शुरू होने से ऐसे बच्चों को परिजनों को जयपुर व अहमदाबाद ले जाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। बच्चों को समय पर नि:शुल्क इलाज मिल पाएगा। उन्होंने एमजीएच एवं संस्थान की पूरी टीम को बधाई दी। इससे पूर्व अस्पताल के फिजियो थेरेपी विभाग में सांसद दामोदर अग्रवाल ने जन्मजात टेढे-मेढे पांव वाले मासूमों की माताओं से बातचीत की और उनके हाथ में गुलाब का फूल देकर बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। संस्थान अध्यक्ष पवन नागौरी ने बताया कि संस्था के पास अब तक इस रोग से पीडि़त 107 बच्चे पंजीकृत है एवं अभी तक 5 बच्चो को क्लब फुट श्यू लगाये जा चुके है। इस दौरान अस्पताल में केक काटकर सांसद का जन्मदिवस मनाया। सांसद ने केक काटकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ व संस्थान के अध्यक्ष पवन नागौरी का मुंह मीठा कराया। कार्यक्रम में एमजीएच नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉॅ. रजनी गौड़, ऑपरेशन थियेटर प्रभारी डॉ. वीरेंद्र शर्मा, अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश बेरवा, मेडिकल ज्युरिष्ठ विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपम बंसल, एमसीएच विंग प्रभारी डॉ इंद्रा सिंह पोल, हड्डी रोग चिकित्सक डॉ.कमलेश सुखवा, नर्सिंग अधीक्षक कैलाश शर्मा, उप नर्सिंग अधीक्षक मुकुटराज सिंह कुंचलवाड़ा कलां, राजकुमार शर्मा, विष्णु सोडानी, मनीष भट्ट, बलराज शर्मा, अनीता चौधरी, वीरेंद्र शर्मा, योगेश शर्मा, राधेश्याम पत्रिया एवं संस्था के संरक्षक चन्द्र देव आर्य, उपाध्यक्ष नन्दगोपाल शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा लीला शर्मा, सचिव सुनील व्यास, कोषाध्यक्ष दिनेश तिवाड़ी आदि मौजूद थे।
बीसलपुर बांध के गेट खुले; भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर में भारी बारिश . . .
2024-09-06 13:07:29
सीएम भजनलाल शर्मा हुए भावुक, पहले गुरु के पैर छुए . . .
2024-09-06 11:41:09
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी को जमानत मिलने पर बोले गहलोत - भाजप . . .
2024-09-06 11:40:39
जेसीटीसीएल द्वारा कोचिंग हब, चौपाटी लिए चलाई जायेंगी बसें . . .
2024-09-06 13:23:10
बीसलपुर बांध के 2 गेट खोले गए, मंत्री सुरेश रावत ने की पूजा-अर्चन . . .
2024-09-06 13:17:39
डांडिया महारास' के पोस्टर का विमोचन:वैशाली नगर में 9 अक्टूबर से . . .
2024-09-06 13:11:06