It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
दूसरी टेक्सी मंगवाई वह भी कीचड़ में फंसी
्र- ट्रेक्टर की सहायता से बाहर निकाले वाहन
भीलवाड़ा। बिजौलिया क्षेत्र के तीखी गांव में बुधवार रात दो बजे प्रसव पीड़ा से करहा रही वेन सवार एक महिला बरसाती कीचड़ में फंस गई। महिला को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने दूसरी टैक्सी मंगवाई लेकिन वह भी गड्डे मेंं फंस गई। महिला दर्द से करहाती रही। बाद में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद स वेन व टेक्सी को बाहर निकाल 8 किलोमीटर दूर हॉस्पिटल में महिला को भर्ती कराया गया। लेकिन इस सफर में 8 आठ घंटे लग गए। ऐसे में बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। महिला के भाई रामराज ने बताया कि बुधवार रात उनकी गर्भवती बहन को बिजौलिया हॉस्पिटल ले जाना था, लेकिन दर्द से परेशान बहन को अस्पताल ले जाने के लिए बिजौलिया से वैन मंगवाई गई। वैन आधे रास्ते में कीचड़ में फंस गई, जिसे गांव के लोगों ने धक्का देकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। ड्राइवर ने आगे जाने से मना कर दिया, इसलिए इमरजेंसी में दूसरी वैन श्यामपुरा गांव से मंगाई गई, लेकिन वह भी आधे रास्ते में कीचड़ में फंस गई। धक्का देने से भी वैन नहीं निकली, इसलिए ट्रैक्टर की मदद से वैन को बाहर निकाला गया। इस प्रकार 8 किलोमीटर का सफर तय करने में करीब 8 घंटे लग गए। रामराज ने कहा- बहन हॉस्पिटल में भर्ती है, लेकिन सडक़ के ऐसे हालात जानलेवा है।
8 किलोमीटर का सफर करना आसान नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि छोटी बिजौलिया ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले इस गांव की आबादी लगभग 300 लोगों की है। एक किलोमीटर तक का पहाड़ी रास्ता हाल की तेज बारिश से किनारे से कट गया है। बिजौलिया से 8 किलोमीटर की दूरी तय करना खतरों से खेलने के बराबर है। आजादी के बाद कभी पक्की सडक़ नहीं बनी और वर्तमान में सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। पूरे रास्ते में कीचड़ फैला हुआ है, जिससे दोपहिया वाहन चालक रोज गिरते पड़ते हैं और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता इतना खराब हो गया है कि पैदल चलना भी कठिन हो गया है। पक्की सडक़ निर्माण के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और सभी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। सडक़ की खराब स्थिति के कारण गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और तेज बारिश के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं। श्यामपुरा, मोहनपुरा, बीकरण और माल का खेड़ा पंचायत के करीब दो दर्जन के लोग रोजमर्रा के कामकाज के लिए इसी रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन सडक़ की खस्ता हालत के कारण अब कोई रिस्क नहीं लेता। पिछले साल भी एक ऐसी घटना हुई थी जिसमें बिजौलिया हॉस्पिटल लाते समय डिलीवरी के दौरान एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी। गाड़ी वाले ने आने से मना कर दिया था। ऐसे में महिला को चारपाई पर लिटाकर चार लोग कंधे पर रखकर अस्पताल ले गए थे। अब यदि सडक़ नहीं बनी तो गांव को खाली करना पड़ सकता है। उधर इस सबंध में
तहसीलदार इमरान खान ने बताया कि इस तरह की कोई औपचारिक शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। फिर भी, सडक़ की खराब स्थिति की मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
मकर संक्रांति : परेश ने पकड़ी परेती, तो अक्षय ने ढीला मांझा . . .
2025-01-14 20:09:31
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पतंग उत्सव का शुभारंभ, कर्मशील ए . . .
2025-01-14 20:07:46
सीएम के दिल्ली दौरे से सियासत में हलचल . . .
2025-01-13 11:38:34
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल . . .
2025-01-14 20:00:06
जेडीए की तीसरी आवासीय स्कीम. पटेल नगर लॉन्च . . .
2025-01-14 19:56:55